January 27, 2025
Entertainment

राष्ट्रीय पुत्र दिवस पर शिल्पा शेट्टी ने अपने बेटे की फोटो शेयर कर जताया प्यार

On National Son’s Day, Shilpa Shetty expressed her love by sharing her son’s photo

मुंबई, 30 सितंबर । राष्ट्रीय पुत्र दिवस के अवसर पर मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने छोटे बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर व्यूअर्स का मन मोह लिया। इस पोस्ट में अपने बेटे को आशीर्वाद और स्नेह देते हुए उन्होंने लिखा, “मेरे इतने नजदीक होने के लिए तुम्हारा शुक्रिया बेटा।”

हर साल 27 सितंबर राष्ट्रीय पुत्र दिवस मनाया जाता है। यह दिन मां-बाप को अपने बेटों से प्यार जताने का दिन होता है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर किसी टूर के दौरान खींची गई तस्वीरों को शेयर किया। इस फोटो में उनका पुत्र वियान और पति राज कुंद्रा भी दिख रहे हैं। इन तस्वीरों में मां-बेटे की जोड़ी आरामदायक ग्रे हुडी पहने हुए दिखाई दे रही है।

बता दें कि शिल्पा ने नवंबर 2009 में राज से शादी की थी। दंपति के दो बच्चे हैं। बेटा वियान और बेटी समीशा।

उन्होंने 1993 में शाहरुख खान की थ्रिलर फिल्म ‘बाजीगर’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ काजोल मुख्य भूमिका में थीं। इसके बाद उन्होंने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘परदेसी बाबू’, ‘धड़कन’, ‘गर्व: प्राइड एंड ऑनर’, ‘लाइफ इन ए… मेट्रो’, ‘हंगामा 2’ और ‘निकम्मा’ जैसी फिल्मों में काम किया।

हाल ही में उन्होंने सोनल जोशी द्वारा निर्देशित कॉमेडी ड्रामा ‘सुखी’ में भी काम किया है। इसमें अमित साध, दिलनाज ईरानी, ​​कुशा कपिला और पावलीन गुजराल भी हैं।

हाल ही में वह रोहित शेट्टी और सुशांत प्रकाश की सीक्रेट सर्विस पर बनी बेव सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में भी देखी गईं थीं। इसमें उन्होंने सीनियर पुलिस अधिकारी तारा की भूमिका निभाई थी।

इस बेव सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक राय भी मुख्य भूमिका में है।

वह अगली बार ‘केडी-द डेविल’ में सत्यवती अग्निहोत्री की भूमिका में नजर आएंगी। इस कन्नड़ एक्शन फिल्म का निर्देशन प्रेम ने किया है। फिल्म में ध्रुव सरजा, रेशमा नानाया, वी रविचंद्रन, रमेश अरविंद, जीशु सेनगुप्ता और नोरा फतेही और संजय दत्त हैं।

Leave feedback about this

  • Service