मणिमहेश, यात्रा में राधाष्टमी पर्व पर 24 घंटों में पवित्र डल झील पर पांच लाख 61 हजार 867 रुपए का चढ़ावा चढ़ा। नायब तहसीलदार होली टीआर ठाकुर की अगुवाई वाली टीम ने चढ़ावे की राशि एकत्रित कर, मौके पर ही इसकी गिनती की। इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद टीम चढ़ावे की राशि को सुरक्षा के बीच, उपमंडल मुख्यालय भरमौर की ओर निकल आई। खबर की पुष्टि मणिमहेश न्यास के सदस्य सचिव, एवं एसडीएम भरमौर आसीम सूद ने की।
चढऩे वाली चढ़ावे की गिनती मणिमहेश ट्रस्ट की देखरेख में होती है, जिसके बाद चढ़ावे की राशि को विभिन्न हिस्सेदारों के बीच में बांटा जाता है। न्यास एवं उपमंडलीय प्रशासन की ओर से डल झील के अलावा, मणिमहेश यात्रा के विभिन्न पडावों पर ट्रस्ट की आय को बढ़ाने के उद्देश्यों से, दानपात्र स्थापित किए जाते है।
मणिमहेश न्यास की ओर से प्रसिद्व भरमाणी माता मंदिर और चौरासी परिसर में स्थापित किए गए दानपात्रों के ताले, सोमवार को तीसरी मतर्बा खोले जाएंगे। इससे पूर्व भरमाणी माता मंदिर में यात्रा के दौरान पहली बार खोले गये दानपात्रों में से, 3 लाख से राशि प्राप्त की थी। दूसरी मर्तबा भरमाणी में एक लाख, 41 हजार से अधिक राशि मिली थी। अब सोमवार को तहसीलदार भरमौर बालकृष्ण शर्मा की देखरेख में तीसरी मर्तबा दानपात्रों के ताले खोलकर, राशि की मौके पर ही गिनती की जाएगी।
Himachal
राधाष्टमी पर्व पर, पवित्र डल झील पर 5,61,867 रुपए का चढ़ा चढ़ावा
- September 5, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 672 Views
- 2 years ago
Leave feedback about this