March 26, 2025
Rajasthan

औरंगजेब विवाद पर भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा, ‘हिंदुस्तान में किसी लुटेरे जिहादी की कब्र नहीं होनी चाहिए’

On the Aurangzeb controversy, BJP MLA Balmukund Acharya said, ‘There should not be a grave of any robber Jihadi in India’

जयपुर, 20 मार्च। मुगल शासक औरंगजेब को लेकर देशभर में हो रहे विवाद पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक बालमुकुंद आचार्य ने बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया दी। औरंगजेब की कब्र को लेकर उन्होंने कहा कि किसी लुटेरे जिहादी की कब्र हिंदुस्तान में नहीं होनी चाहिए।

मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को लेकर हो रहे विवाद पर भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, “लुटेरे जिहादी की कब्र हिंदुस्तान में नहीं होनी चाहिए। हिंदुस्तान के मुसलमान को भड़काने का काम कांग्रेस और उनकी सहयोगी पार्टियां कर रही है। भारत का मुसलमान तो भारत का था, जबकि औरंगजेब बाहर से आया था और औरंगजेब के लिए भारत के मुसलमान को नहीं लड़ना चाहिए।”

भारतीय जनता पार्टी के विधायक बालमुकुंद आचार्य ने बुधवार को राजस्थान सरकार की तरफ से कोचिंग बिल लाने की तारीफ की। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार लोगों के लिए हमेशा एक बेहतर सुविधा लेकर आती है। राजस्थान के गरीब परिवार के बच्चे कोचिंग में पढ़ने के लिए जाते हैं। वहीं, निजी कोचिंग संस्थानों की मनमानी हमेशा चलती है, जिसमें बच्चों के परिवारों को ठगा जाता है। शिक्षा एक व्यवसाय बन चुका है, जिस पर लगाम लगाना जरूरी है।”

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा उनके लिए सुरक्षा की मांग करने पर भाजपा विधायक ने हमला किया। उन्होंने कहा , “डोटासरा ने इशारों में लोगों को भड़काने का काम किया है। उन्हें क्या पता कि मुझे सुरक्षा की जरूरत है या नहीं? वो कैसे तय कर सकते हैं कि सरकार को मुझे सुरक्षा देनी चाहिए या नहीं। वह मेरे ऊपर कुछ लोगों से हमले करवाना चाहते हैं, अगर मेरे ऊपर कोई हमला होता है, तो इसके जिम्मेदार गोविंद सिंह डोटासरा होंगे।”

इससे पहले गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था, “भगवान करे कि वो सुरक्षित रहें, लेकिन मैं तो डीजीपी से उनकी सुरक्षा की मांग करता हूं। क्या पता उनके नफरत भरे कामों से कब किसका सिर फिर जाए।”

Leave feedback about this

  • Service