N1Live National जादवपुर यूनिवर्सिटी की घटना पर केंद्रीय मंत्री मजूमदार बोले, माकपा को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया नाटक
National

जादवपुर यूनिवर्सिटी की घटना पर केंद्रीय मंत्री मजूमदार बोले, माकपा को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया नाटक

On the incident at Jadavpur University, Union Minister Majumdar said, it was a drama to benefit the CPI(M)

केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बुधवार को जादवपुर यूनिवर्सिटी की घटना पर राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए जादवपुर यूनिवर्सिटी में जारी गतिरोध पर न्यायिक हस्तक्षेप को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार इस नाटक का मंचन सिर्फ माकपा को राजनीतिक लाभ देने के लिए कर रही है।

शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु पर सवाल उठाते हुए सुकांत मजूमदार ने कहा कि वे पहले जादवपुर यून‍िवर्स‍िटी क्यों नहीं गए और चुनाव से ठीक पहले ही वहां जाने का फैसला क्यों किया? उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा मंत्री का दौरा केवल माकपा को फायदा पहुंचाने के मकसद से किया गया था।

बता दें कि बीते शनिवार को शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु डब्ल्यूबीसीयूपीए की मीटिंग में शामिल होने के लिए जादवपुर यूनिवर्सिटी जा रहे थे, जहां पर एसएफआई के छात्रों ने उन्हें देखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इस दौरान उनकी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया गया था।

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री क्रिकेटर सुमित मोहंता के घर पहुंचे। बालुरघाट के क्रिकेटर और दक्षिण दिनाजपुर जिले के गौरव सुमित मोहंता को केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने उनके घर जाकर बधाई दी, जिन्होंने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया है। उन्होंने न केवल सुमित को शुभकामनाएं दीं, बल्कि उनके परिवार से भी मुलाकात की। मंत्री ने सुमित को सम्मान स्वरूप एक बल्ला और गेंद भेंट की।

सुमित मोहंता इस बात से बेहद खुश और भावुक हो गए कि केंद्रीय मंत्री खुद उनके घर आए और उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सुकांत मजूमदार का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version