N1Live National झारखंड में गैंगस्टर अमन के मुठभेड़ में मारे जाने पर मंत्री सुदिव्य बोले- जो कानून तोड़ेगा उसका यही हश्र होना चाहिए
National

झारखंड में गैंगस्टर अमन के मुठभेड़ में मारे जाने पर मंत्री सुदिव्य बोले- जो कानून तोड़ेगा उसका यही हश्र होना चाहिए

On the killing of gangster Aman in an encounter in Jharkhand, Minister Sudhivya said- This should be the fate of anyone who breaks the law

झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की घटना को जायज ठहराते हुए राज्य सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा है कि अगर किसी अपराधी का मनोबल इतना बढ़ जाए कि वह राज्य की पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती बन जाए तो निश्चित रूप से उसका यही हश्र होना चाहिए।

मंगलवार को झारखंड विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए झारखंड के नगर विकास, उच्च शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि राज्य में हर हाल में ‘रूल ऑफ लॉ’ ही चलेगा। यहां की धरती पर कानून तोड़ने वालों के विरुद्ध सरकार विधिसम्मत कार्रवाई करेगी।

उन्होंने कहा कि अमन साहू के मंगलवार को एनकाउंटर में मारे जाने की सूचना उन्हें मीडिया से मिली है। इस मामले में विस्तृत सूचना का इंतजार है। घटना किन कारणों और किन परिस्थितियों में हुई, निश्चित रूप से इसकी जांच कराई जाएगी।

मंत्री ने कहा कि यह घटना निश्चित रूप से राज्य में आपराधिक चरित्र के तमाम लोगों को संदेश है कि अगर कोई कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा, तो राज्य सरकार उसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगी। सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

यह पूछे जाने पर कि क्या मुठभेड़ की यह घटना यूपी के योगी के बुलडोजर मॉडल का अनुकरण है? सुदिव्य सोनू ने कहा कि हमारे यहां रूल ऑफ लॉ चलेगा, बुलडोजर राज नहीं चलेगा। किसी भी व्यक्ति को सक्षम न्यायालय में अपना पक्ष रखने का मौका दिए बगैर उसके घर को ध्वस्त कर देना बुलडोजर राज है, लेकिन अगर आत्मरक्षा में कोई भी व्यक्ति किसी की हत्या करता है या फिर पुलिस भी अपनी सुरक्षा में ऐसा कदम उठाती है तो उसे बुलडोजर राज की संज्ञा नहीं दी जा सकती।

झामुमो के वरिष्ठ विधायक हेमलाल मुर्मू ने भी गैंगस्टर अमन साहू के मुठभेड़ में मारे जाने की घटना को उचित बताया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि अमन साहू कई आपराधिक घटनाओं में शामिल था। वह लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से भी जुड़ा था। अगर हेमंत सरकार ऐसे लोगों का खात्मा कर रही है तो यह बड़ी बात है। आज तक तो योगी ने ही ऐसा किया था। अब झारखंड में भी यही होगा। हालांकि उन्होंने कहा कि हमारा मॉडल योगी वाला नहीं, बल्कि अपना है।

बरकट्ठा के भाजपा विधायक अमित यादव ने भी मुठभेड़ को सही कदम बताया है। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल सही हुआ है। जो जैसा करेगा, उसके साथ वैसा ही सलूक होना चाहिए। कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर विधानसभा में सरकार की घेराबंदी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमने वाजिब सवाल उठाए थे। आज कुख्यात गैंगस्टर की मुठभेड़ में मौत हुई है, तो हम झारखंड पुलिस के इस कदम की सराहना करते हैं। बड़कागांव के भाजपा विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि राज्य में अपराध की घटनाएं बेतहाशा बढ़ी हैं। हमारे विधानसभा क्षेत्र में एनटीपीसी के डीजीएम की हत्या कर दी गई। यह सरकार अपराध रोकने में विफल है।

Exit mobile version