January 19, 2025
National

बकरीद के मौके पर मौलवियों ने की शांति और संयम बनाए रखने की अपील

Lucknow : Muslims devotees offer prayers on occasion of Eid-ul-Adha at Eidgah in Lucknow on Sunday.

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में रविवार को ईद उल-अज्हा (बकरीद) मनाई जा रही है। बकरीद के दिन बरेली दरगाह आला हजरत के महासचिव मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने एक वीडियो संदेश जारी किया। वीडियो संदेश में पाकिस्तान से प्रभावित नारों का इस्तेमाल करने से बचने को कहा गया है। मौलाना ने अपने समुदाय को ईद की बधाई देते हुए कहा, “यह देश हमारा है और हमें शांति और सद्भाव को बढ़ावा देना चाहिए। हमें भारत के लिए काम करना चाहिए, न कि विदेशी ताकतों के हाथों की कठपुतली बन जाना चाहिए। ‘सर तन से जुदा’ नारा भी हाल ही में पाकिस्तान से प्रभावित नारा है। हम भारतीय हैं और हमें राष्ट्र की भावना को बनाए रखना चाहिए।”

सुन्नी मौलवी मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महाली ने भी संदेश देते हुए कहा कि वे सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें और खुद को निहित स्वार्थो के हाथों का मोहरा न बनने दें।

Leave feedback about this

  • Service