N1Live Entertainment ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के टैक्स फ्री होने पर विक्रांत मैसी ने कहा – ‘निडर होकर कहानी कहने की कोशिश’
Entertainment

‘द साबरमती रिपोर्ट’ के टैक्स फ्री होने पर विक्रांत मैसी ने कहा – ‘निडर होकर कहानी कहने की कोशिश’

On 'The Sabarmati Report' becoming tax free, Vikrant Massey said - 'Trying to tell the story fearlessly'

भोपाल, 21 नवंबर । गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को देश भर में तारीफ मिल रही है। इस बीच फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसको लेकर फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी ने संबंधित सरकारों को धन्यवाद दिया है।

विक्रांत ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का शुक्रिया करना चाहूंगा। यह फिल्म सच्ची दुर्घटना पर आधारित है, जो 22 वर्ष पहले गोधरा में हुई। हमें गुजरात दंगों के बारे में पता है। लेकिन, साबरमती एक्सप्रेस के साथ क्या हुआ था, उन 59 लोगों के साथ क्या घटा था, उस विषय पर आज तक किसी ने फिल्म नहीं बनाई थी।”

उन्होंने कहा, “मैं एकता कपूर का भी धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने इस फिल्म को जनता तक लाने के लिए प्रयास किया। उन्होंने बहुत ही निडर होकर यह कहानी कहने की कोशिश की है और यह सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है।”

अभिनेता ने कहा, “उस दौरान, खासतौर पर मीडिया का क्या रोल था। उस वक्त सोशल मीडिया नहीं था, तमाम चीजें नहीं थी, मीडिया ने उस वक्त कैसे मिस-इन्फॉर्मेशन फैलाया था, उस विषय पर यह फिल्म ज्यादा बताती है।”

फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री किए जाने पर अभिनेता ने कहा, “यह पहली फिल्म है, जिसे रिलीज होने के सप्ताह भर के भीतर कई राज्यों में टैक्स फ्री किया गया। ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और हमारी फिल्म को देखें। उम्मीद करते हैं कि जिन लोगों को इस विषय के बारे में नहीं पता है, वे इस फिल्म के माध्यम से काफी कुछ जान पाएंगे।”

कई राजनीतिक दलों की फिल्म पर प्रतिक्रिया से जुड़े सवाल को अभिनेता विक्रांत मैसी ने टाल दिया।

Exit mobile version