N1Live National पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान पर पवन खेड़ा बोले, पेगासस दे दें ‘जुगलबंदी’ कर देंगे बेनकाब
National

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान पर पवन खेड़ा बोले, पेगासस दे दें ‘जुगलबंदी’ कर देंगे बेनकाब

On the statement of Pakistani Defense Minister, Pawan Khera said, give Pegasus, 'Jugalbandi' will be exposed

नई दिल्ली, 19 सितंबर । कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान को अपनी तरह से परिभाषित किया है। उन्होंने उल्टा भाजपा पर पाक संग जुगलबंदी का आरोप लगाया है। खेड़ा ने नवादा मामले को लेकर भी सत्ताधारी दल को कटघरे में खड़ा किया।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान पर खेड़ा ने कहा कि, भारत के अंदरूनी मामलों में उनके बयान का क्या मतलब है। लेकिन यह जुगलबंदी क्या चल रही है भाजपा और पाकिस्तान की? हम अजीत डोभाल से गुजारिश करेंगे कि एक दिन के लिए हमें पेगासस दे दें, हम इस जुगलबंदी को बेनकाब कर देंगे। यह होता क्यों है कि जब भी भाजपा को कुछ चाहिए होता है तो पाकिस्तान से एक प्रेम पत्र आ जाता है।

मल्लिकार्जुन खड़गे के पत्र पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के जवाब पर भी खेड़ा ने राय रखी। उन्होंने कहा, यह पत्र पढ़ कर समझ में आ गया कि प्रधानमंत्री की चुप्पी और भाजपा का यह जवाब यह दिखाता है कि राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी के पीछे कौन है? सब चुप हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने खड़गे की चिट्ठी का जवाब तक नहीं दिया। यह सहमति दे रहे हैं, उन लोगों को जो राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

बिहार के नवादा में महादलित टोला में आग लगाए जाने की घटना पर उन्होंने कहा कि, हमें सोशल मीडिया और मीडिया पर हृदय विदारक तस्वीरें देखने को मिल रही है। दलित परिवार दाने दाने के लिए मोहताज है। दलित परिवार जले घरों के बाहर बैठे हैं। दबंगों ने न सिर्फ उनके साथ मारपीट की बल्कि उनके घर जला दिए। प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया में दलितों के लिए जगह नहीं है। क्या प्रधानमंत्री नवादा जाएंगे, मणिपुर तो नहीं गए शायद नवादा चल जाए।

महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि, सब कुछ सामान्य चल रहा है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है।

Exit mobile version