December 4, 2025
Entertainment

यामी गौतम के बर्थडे पर पति आदित्य धर ने दी खास अंदाज में बधाई, बोले-खुशकिस्मत हूं

On Yami Gautam’s birthday, husband Aditya Dhar congratulated her in a special way, saying – I am lucky

एक्ट्रेस यामी गौतम के 37वें जन्मदिन पर पति और फिल्म निर्माता-निर्देशक आदित्य धर ने सोशल मीडिया के जरिए खास अंदाज में बधाई दी। आदित्य ने खुद को खुशनसीब बताते हुए कहा यामी उनकी फेवरेट इंसान हैं।

आदित्य धर ने इंस्टाग्राम पर यामी के एक वीडियो मोंटाज को पोस्ट करते हुए भावुक कैप्शन भी लिखा। आदित्य ने यामी को बधाई देते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे यामी। तुम मेरी पसंदीदा इंसान हो, जिससे बात करना, जिसके साथ हंसना, जिसके साथ चीजें प्लान करना achcha । इतना देने वाला, इतना ख्याल रखने वाला और तुम्हारा मेरी जिंदगी में होने के लिए धन्यवाद।”

उन्होंने आगे लिखा, ” मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे यह जिंदगी तुम्हारे साथ जीने को मिली। मेरी जिंदगी का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। आई लव यू!”

पति के पोस्ट पर यामी ने रिप्लाई देते हुए लिखा, “मैं अभी बहुत इमोशनल हूं। हर चीज के लिए शुक्रिया, मैं भी तुमसे बहुत प्यार करती हूं।”

यामी गौतम को उनकी बहन सुरीली गौतम ने भी जन्मदिन की खास तस्वीरों के साथ खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं। इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “सबके दिलों की रानी यामी को जन्मदिन की ढेरों बधाई। सबसे खूबसूरत, सबका केयर करने वाली, सबसे करिश्माई और सबसे प्यार करने वाली दीदी आई लव यू। भगवान करे तुम्हें हमेशा खुशियां और सफलता मिलती रहे। हैप्पी बर्थडे दीदी ।”

पोस्ट में सुरीली, यामी को शादी में चूड़ा पहनाती नजर आ रही हैं।

यामी गौतम और आदित्य धर की लव स्टोरी भी किसी फिल्म से कम नहीं है। दोनों की मुलाकात साल 2019 में रिलीज फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के सेट पर हुई थी। आदित्य ने यह फिल्म डायरेक्ट की थी, जिसमें यामी ने एक अंडरकवर रॉ एजेंट का किरदार निभाया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों में दोस्ती हुई और धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसके बाद साल 2021 में दोनों ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में सिंपल तरीके से शादी कर ली थी।

Leave feedback about this

  • Service