शिमला जिले के रामपुर उपमंडल में कार (एचपी 27 ए 3990) के सड़क से लगभग 70 मीटर नीचे गिर जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान किन्नौर जिले के नाको गांव निवासी चत्तर सिंह के पुत्र कामा दोरजे के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब भद्राश से रोहड़ू जा रहे दोरजे ने खनाश धार के पास वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
रामपुर के एसडीपीओ नरेश शर्मा ने रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए बताया कि रामपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 281, 125(ए) और 106(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जाँच जारी है।

