चमोली, 19 दिसंबर । इस साल की चारधाम यात्रा खत्म हो चुकी है। शीतकाल के लिए चारों धामों के कपाट बंद हो गए हैं। अब धामों की सुरक्षा व्यवस्था को अधिक पुख्ता किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए आईटीबीपी को तैनात कर दिया गया है।
आईटीबीपी की एक- एक प्लाटून की तैनाती बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में की गई है। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने राज्य सरकार से बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पत्र लिखा था। जिसके बाद राज्य सरकार ने गृह मंत्रालय से अनुरोध किया। अब दोनों धामों में आईटीबीपी तैनात कर दी गई है।
केदारनाथ में इन दिनों पुनर्निमाण कार्य चल रहा है। बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के तहत काम हो रहे हैं। प्रदेश सरकार के अनुरोध पर गृह मंत्रालय ने पिछले साल भी शीतकाल में धामों की सुरक्षा आईटीबीपी जवानों को सौंप दी थी।