N1Live Entertainment ‘वन टू चा चा चा’ एक्शन और कॉमेडी से भरपूर, आशुतोष राणा की दर्शकों से फिल्म देखने की अपील
Entertainment

‘वन टू चा चा चा’ एक्शन और कॉमेडी से भरपूर, आशुतोष राणा की दर्शकों से फिल्म देखने की अपील

'One Two Cha Cha Cha' is packed with action and comedy, Ashutosh Rana urges the audience to watch the film

बहुमुखी प्रतिभा के धनी हिंदी सिनेमा के बड़े अभिनेता आशुतोष राणा ने साल 1998 में आई ‘दुश्मन’ में साइको किलर गोकुल पंडित, ‘संघर्ष’ में किन्नर लज्जा शंकर पांडे और वेब सीरीज ‘छत्रसाल’ में खूंखार मुगल शासक औरंगजेब का किरदार निभाकर अपनी छाप छोड़ी। अब अभिनेता अपने गंभीर स्वभाव से इतर आगामी फिल्म ‘वन टू चा चा चा’ का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। अभिनेता को पटना में फिल्म का प्रमोशन करते हुए देखा गया।

फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे आशुतोष राणा ने आईएएनएस से कहा कि फिल्म 16 जनवरी को रिलीज होने वाली है। मेरा दर्शकों से निवेदन है कि फिल्म जरूर देखिए, क्योंकि फिल्म में एक्शन से लेकर कॉमेडी तक सब कुछ है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि फिल्म सबको पसंद आएगी क्योंकि हमें फिल्म बनाने में बहुत मजा आया है।

अभिनेता ने कहा कि फिल्म में उनका किरदार सनकी चाचा का है और हर किरदार को निभाना मुश्किल होता है। पहली बार कॉमेडी से भरा किरदार करने का मौका मिला है और एक अभिनेता के तौर पर मेरे लिए खुशी की बात है। आशुतोष राणा ने बताया कि फिल्म की शूटिंग यूपी के अलग-अलग जिलों में हुई है। ज्यादातर शूटिंग लखनऊ और आगरा में हुई और फिल्म को शूट करने में सरकार का भी सहयोग मिला।

फिल्म ‘वन टू चा चा चा’ कॉमेडी और एक्शन से भरी फिल्म है, जिसमें अभिनेता को पहली बार कॉमेडी रोल में दिखाया गया है। अभिनेता एक सनकी चाचा बने हैं, जिन्हें शादी करनी है, लेकिन उम्र निकली जा रही है। इसी बीच चाचा की वजह से एक कीमती बैग गायब हो जाता है, जिसे एक गुंडे तक पहुंचाना है। अब चाचा और भतीजे यानी अनंत वी जोशी दोनों ही गुंडों के बीच फंस चुके हैं। अब इस मुसीबत से चाचा और भतीजे की जोड़ी कैसे निकलेगी, ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। फिल्म का मजेदार ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है।

फिल्म में आशुतोष राणा के अलावा, अभिमन्यु सिंह, मुकेश तिवारी, हर्ष मायर, ललित प्रभाकर, अनंत वी जोशी और नायरा बनर्जी भी हैं। फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Exit mobile version