N1Live Uttar Pradesh महाकुंभ में केवल पुण्यात्मा ही जाते हैं, पापी नहीं : रामविलास दास वेदांती
Uttar Pradesh

महाकुंभ में केवल पुण्यात्मा ही जाते हैं, पापी नहीं : रामविलास दास वेदांती

Only virtuous souls go to Mahakumbh, not sinners: Ramvilas Das Vedanti

अयोध्या, 13 जनवरी । हिंदू धाम अयोध्या के पीठाधीश्वर रामविलास दास वेदांती ने रविवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद पर जोरदार निशाना साधा। वेदांती ने कहा, “महाकुंभ में केवल पुण्यात्मा ही जाते हैं, पापी नहीं।”

उन्होंने कहा कि जो पापी हैं, वो कुंभ में कैसे जा सकते हैं। पापी कुंभ में नहीं जाएंगे। दरअसल, पापियों को कुंभ में आने से मना किया गया है. कुंभ में केवल पुण्यात्मा ही जाते हैं, पापी नहीं।

लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया था। सांसद ने कहा था कि महाकुंभ में वहीं जाएंगे, जो पापी होंगे और अपने पाप धोने के लिए वहां जाएंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में जंगलराज है। यहां कब किसकी जान चली जाए, किसी को पता नहीं है। मुझे भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

एक सवाल के जवाब में वेदांती ने कहा कि भारत माता की महिमा को योगी आदित्यनाथ ने भी बरकरार रखा। हमारे देश की सुरक्षा तभी सुनिश्चित हो सकती है जब हम भारत माता के गौरव की रक्षा करेंगे।

वक्फ पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत माता के गौरव की रक्षा के लिए वक्फ बोर्ड को तत्काल खत्म कर देना चाहिए। देश में सभी लोग मिलजुल कर रहेंं, मैं लोगों से यही निवेदन करता हूं।

महाकुंभ पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाई जा रही है। महाकुंभ के इतिहास में कभी भी मुसलमानों का कैंप कुंभ में नहीं लगा है। केवल हिन्दू-मुसलमानों को लड़ाने के लिए ओवैसी ने यह काम शुरू किया है। ओवैसी देशद्रोही हैं, उन्‍हें भारत से बाहर करना चाहिए।

संभल मामले पर उन्होंने कहा कि संभल कल्कि की भूमि‍ है। उनका वहीं जन्म होने वाला है। कल्कि की भूमि को हम लोगों को आजाद कराना है।

Exit mobile version