N1Live National ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सशक्त कार्रवाई का प्रमाण : योगेंद्र चंदोलिया
National

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सशक्त कार्रवाई का प्रमाण : योगेंद्र चंदोलिया

'Operation Sindoor' is proof of India's strong action against Pakistan: Yogendra Chandolia

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने रविवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया, जिसमें तमाम नेताओं ने सेना की बहादुरी और केंद्र सरकार की ओर से आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदमों की प्रशंसा की।

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सांसद एवं भाजपा महासचिव योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान के खिलाफ भारत द्वारा की गई कार्रवाई इस बात का प्रमाण है कि देश अब दबाव में नहीं रहेगा और हमलावरों को उसी की भाषा में जवाब देगा।

उन्होंने सीमा पर भारतीय सैनिकों की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे पूरे पाकिस्तान में यह कड़ा संदेश गया है कि भारत अब आतंकवाद के सामने चुप नहीं बैठेगा।

मटियाला और द्वारका विधानसभा क्षेत्रों में चंदोलिया के साथ मार्च में हिस्सा लेने वाली सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि नया भारत शांति चाहता है लेकिन आतंकवाद को खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। इस अवसर पर विधायक संदीप सहरावत और प्रद्युम्न राजपूत सहित जिला अध्यक्ष रमेश शोकन्दा और हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज ने नई दिल्ली और करोल बाग विधानसभा क्षेत्रों में मार्च का नेतृत्व किया। पार्टी विधायक सतीश उपाध्याय, शिखा राय और ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया।

नई दिल्ली और करोल बाग में तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए बांसुरी स्वराज ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर न केवल आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किया गया जवाबी हमला था, बल्कि यह पाकिस्तान के प्रति नए भारत की ताकत का प्रदर्शन भी था।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। उन्होंने कहा, “यह एक नए भारत की घोषणा है कि जहां जवाब सिर्फ शब्दों में नहीं बल्कि संकल्प और साहस के जरिए दिए जाएंगे। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आत्मरक्षा, न्याय और राष्ट्रीय गौरव की बहाली के लिए एक ऐतिहासिक मिशन है। यह एक राष्ट्रीय जागृति का प्रतीक है, जहां हर भारतीय का खून अब आत्म-सम्मान के लिए बहता है।”

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर मालवीय नगर विधानसभा में स्थानीय विधायक सतीश उपाध्याय के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ आम लोग भी शामिल हुए। इस दौरान सतीश उपाध्याय ने कहा कि यह वक्त पहलगाम की शोक संतप्त बहनों के साथ एकजुटता से खड़े होने का है। हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को आगे ले जाने का संकल्प लेते हैं।

Exit mobile version