N1Live Entertainment ‘सलाम बॉम्बे’ के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन, मीरा ने ठुकरा दिया ‘हैरी पॉटर’ का ऑफर
Entertainment

‘सलाम बॉम्बे’ के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन, मीरा ने ठुकरा दिया ‘हैरी पॉटर’ का ऑफर

Oscar nomination for 'Salaam Bombay', Meera rejected the offer of 'Harry Potter'

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ ने भारत ही नहीं विदेशों में भी सफलता के झंडे गाड़े। ये ‘मदर इंडिया’ के बाद भारत की दूसरी ऐसी फिल्म थी, जिसे ऑस्कर में बेस्ट फॉरेन फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। इस फिल्म को बनाया था भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्माता मीरा नायर ने। उनकी बनाई ‘सलाम बॉम्बे’ ने ऑस्कर में तो एंट्री ली थी, इसे हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला।

फिल्म निर्माता मीरा नायर का जन्म 15 अक्टूबर 1957 को ओडिशा के राउरकेला में हुआ था। वे एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनके पिता अमृत लाल नायर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे।

मीरा नायर की शुरुआती शिक्षा भुवनेश्वर में हुई। हालांकि, बाद में वह आगे की पढ़ाई के लिए शिमला चली गईं। इस दौरान उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से समाजशास्त्र में पढ़ाई की। जब वह 19 साल की थी तो उन्हें कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से स्कॉलरशिप मिली, मगर उन्होंने इसे ठुकरा दिया और इसके बजाए हार्वर्ड विश्वविद्यालय जाने का फैसला किया।

उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक एक्टर के तौर पर की। बाद में उन्होंने फिल्म निर्माता बनने का निर्णय किया। मीरा ने ‘जामा मस्जिद स्ट्रीट जर्नल’ नाम से एक शॉर्ट फिल्म बनाई, जो पुरानी दिल्ली की खोज पर आधारित थी। इसके बाद उन्होंने कई अन्य शॉर्ट फिल्म बनाई, जिसे इंटरनेशनल लेवल पर काफी सराहा गया।

इस बीच उन्होंने अपनी दोस्त सूनी तारापोरेवाला के साथ मिलकर ‘सलाम बॉम्बे’ की स्क्रिप्ट लिखी। साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ भारत के सबसे बड़े शहर बॉम्बे (मुंबई) की झुग्गियों में रहने वाले बच्चों पर आधारित थी। हालांकि, कमाई के मामले में तो यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर सकी, लेकिन इसके कलाकारों के अभिनय की जमकर तारीफ की गई।

इस फिल्म ने साल 1988 में कान फिल्म फेस्टिवल में ‘कैमरा डी ओर’ ऑडियंस पुरस्कार जीता। इसे साल 1989 में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए अकादमी पुरस्कार के लिए भी नॉमिनेट किया गया।

इसके अलावा मीरा नायर ने ‘मिस्सीस्सिप्पी मसाला’, ‘द पेरेज फैमिली’, ‘कामसूत्र: प्रेम की एक कहानी’ और ‘मानसून वेडिंग’ जैसी फिल्में बनाई। साल 2007 में नायर को ‘हैरी पॉटर एंड द ऑर्डर ऑफ द फीनिक्स’ को डायरेक्ट करने का प्रस्ताव मिला था। हालांकि, उन्होंने इस ऑफर को ‘द नेमसेक’ के लिए ठुकरा दिया था।

अपने काम के अलावा मीरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहीं। उन्होंने पहली शादी मिच एपस्टीन से की थी, लेकिन ये शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चली और उनका तलाक हो गया। इसके अलावा उन्होंने दूसरी शादी भारत-युगांडा के वैज्ञानिक महमूद ममदानी से की। उन दोनों का एक बेटा भी है।

Exit mobile version