बॉक्स ऑफिस और फिल्म उद्योग के लिए साल 2025 बेहतरीन साबित हुआ है। साल की शुरुआत ही हिट फिल्मों से हुई और आखिरी पड़ाव भी हिट फिल्म ‘धुरंधर’ के नाम रहा।
14 फरवरी को रिलीज हुई विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, विनीत कुमार सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर ‘छावा’ ने साल की शुरुआत ही अच्छे तरीके से की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 130 करोड़ था और फिल्म का कुल कलेक्शन 800 करोड़ से ज्यादा का रहा। फिल्म ने अपने बजट से चार गुना ज्यादा कमाई की।
1 मई को रिलीज हुई अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर ‘रेड 2’ हिट साबित हुई। फिल्म के बजट को देखते हुए फिल्म धमाकेदार कमाई करने में कामयाब रही। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपए था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 243 करोड़ रुपए कमाए।
20 जून को रिलीज हुई आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ ने दर्शकों का दिल छू लिया। फिल्म को आलोचकों से भी सराहना मिली, और फिल्म लगभग 100 करोड़ के बजट के साथ तकरीबन 250 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही। फिल्म ने घरेलू स्तर पर लगभग 197 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि वैश्विक स्तर पर 60 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही।
अनीत पड्डा और अहाना पांडे स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ 14 जुलाई को रिलीज हुई थी। यह साल की सबसे कम बजट की फिल्म होने के बाद भी सुपरहिट साबित हुई। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 40 करोड़ था, लेकिन फिल्म की कुल कमाई 500 करोड़ के करीब थी। कम बजट और नए चेहरों के साथ भी दर्शकों ने फिल्म को खूब सारा प्यार दिया।
2 अक्टूबर को रिलीज हुई ऋषभ शेट्टी, रुक्मिणी वसंत और गुलशन दैवेया स्टारर फिल्म ‘कांतारा: ए लेजेंड चैप्टर वन’ हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। फिल्म ने सिर्फ घरेलू स्तर पर ही नहीं, बल्कि ग्लोबल स्तर पर भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। फिल्म ने 800 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
25 नवंबर को थिएटर और फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई पैन इंडिया फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने थिएटर्स में खूब धूम मचाई। 40 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने कमाई के मामले में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। यह फिल्म बच्चों को भी बेहद पसंद आई।
5 दिसंबर को रिलीज हुई ‘धुरंधर’ आज भी सिनेमाघरों में छाई हुई है। फिल्म को 250 करोड़ के साथ बनाया गया, लेकिन मात्र 13 दिनों में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
रिपोर्ट्स की मानें तो घरेलू स्तर पर फिल्म 411 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही है, जबकि वैश्विक स्तर पर फिल्म 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म इसी रफ्तार से कमाती रही तो ‘कांतारा’ को पीछे छोड़ नया रिकॉर्ड बना लेगी।

