N1Live Punjab मुक्तसर की मंडियों में अभी धान की उठान शुरू
Punjab

मुक्तसर की मंडियों में अभी धान की उठान शुरू

मुक्तसर  : राज्य में धान खरीदी शुरू हुए करीब दो सप्ताह हो चुके हैं, लेकिन जिले की कुछ मंडियों में अभी तक उठाव की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.

मसलन, बारीवाला मार्केट कमेटी के अंतर्गत आने वाली किसी भी मंडी में बुधवार शाम तक धान की उठान शुरू नहीं हुई है.

इसके अलावा मलोट मार्केट कमेटी के अंतर्गत आने वाली मंडियों से सिर्फ चार मीट्रिक टन (मीट्रिक टन) धान उठाया गया।

उल्लेखनीय है कि कल तक जिले की मंडियों में 8,606 मीट्रिक टन धान आ चुका था, जिसमें से 5,807 मीट्रिक टन उपज खरीदी गई थी.

मुक्तसर के उपायुक्त विनीत कुमार ने मंगलवार को कुछ मंडियों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था.

उन्होंने कहा कि जिले में कुल 148 खरीद केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने किसानों से यह भी अपील की कि वे अपनी उपज मंडियों में तभी लाएं जब नमी की मात्रा अनुमेय सीमा से कम हो।

मुक्तसर की जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक वंदना कुमारी ने कहा, “हमने अब सभी खरीद केंद्रों पर वाहनों की व्यवस्था की है और लिफ्टिंग सुचारू रूप से की जाएगी। बारदानों की कोई कमी नहीं है।”

दिशा-निर्देशों के अनुसार फसल को खरीद के 72 घंटे के भीतर उठा लेना होता है। कृषि विशेषज्ञों ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों में धान की आवक शुरू हो जाएगी।

Exit mobile version