May 1, 2025
Uttar Pradesh

पहलगाम आतंकी हमला सभी के लिए भावुक करने वाला पल : सेवान‍िवृत्त कर्नल अनूप सिंह

Pahalgam terror attack was an emotional moment for everyone: Retired Colonel Anup Singh

लखनऊ, 25 अप्रैल । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को वहां घूमने गए पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में रोष है। देशवासी आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस घटना को लेकर रिटायर्ड कर्नल अनूप सिंह ने कहा कि इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों, घायलों के परिजनों सहित जम्मू-कश्मीर की सरकार और सुरक्षा बलों के लिए भी यह भावुक करने वाला पल है।

रिटायर्ड कर्नल अनूप सिंह ने बुधवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की। आतंकियों पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि चूंकि मैं एक सैन्य अधिकारी रहा हूं। इसीलिए, मेरे लिए यह कहना ठीक नहीं होगा कि वहां की पुलिस, आर्मी क्या कार्रवाई करेगी। वह किस तरह से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम देगी।

भारत देश आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सक्षम है। लेकिन, पहलगाम आतंकी हमला बेहद ही दुखद है। कल रात से हम लोग सो नहीं पाए हैं।

उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 खत्म करने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति का माहौल रहा है। अभी वहां पर विधानसभा के चुनाव संपन्न हुए। वहां की जनता ने जिसे बहुमत दिया वह सरकार चला रहा है। सैकड़ों की तादाद में सैलानी वहां पर घूमने के लिए जाते हैं। करोड़ों रुपये का रेवेन्यू आ रहा है।

पहलगाम आतंकी हमले पर राजनीतिक पार्टियों के द्वारा इसे खुफिया नाकामी बताने पर कर्नल अनूप सिंह ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों का अपना निजी मुद्दा होता है, जो लोग खुफिया विभाग को जानते ही नहीं हैं, वह इस पर बयान दे रहे हैं सोचने वाली बात है। अभी यह समय नहीं है कि आप यह सीधे तौर पर कह दें कि यह खुफिया नाकामी है। अभी तो यह सकते हैं कि क्या इस बारे में खबर थी। राजनीतिक पार्टियों का एक ही मकसद होता है कि खुफिया विभाग को टारगेट कर सरकार को नीचा दिखाएं।

Leave feedback about this

  • Service