May 8, 2025
Rajasthan

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को जवाब तो मिलना ही था: अशोक गहलोत

Pakistan had to get a reply after the Pahalgam terror attack: Ashok Gehlot

जयपुर, 8 मई । राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तारीफ की है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने मंगलवार रात पाकिस्तान और पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के 9 आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया।

अशोक गहलोत ने कहा कि जिस तरह से पहलगाम में आतंकियों ने हमारे निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारा था, इसे लेकर देश में आक्रोश था। इसीलिए, पाकिस्तान को जवाब तो मिलना ही था।

बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पहलगाम में जिस तरह से आतंकी हमला हुआ, इसका जवाब तो पाकिस्तान को मिलना ही था। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ पूरे विपक्ष ने पीएम मोदी को भरोसा दिलाया था कि वह उनके साथ हैं, इसीलिए आतंकवाद के खिलाफ सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि जब पूरा देश एकजुट हो जाता है, तो आधी लड़ाई तो पहले ही जीत ली जाती है और ठीक वैसा ही हुआ।

अशोक गहलोत ने कहा कि भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर नहीं की है, अभी सिर्फ आतंकी ठिकानों तक ही इसे सीमित रखा गया। अब पाकिस्तान के अगले कदम पर नजर होगी, लेकिन भारत की सुरक्षा के मुद्दे पर पूरा देश एकजुट है।

भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिए जाने पर अशोक गहलोत ने कहा कि बिल्कुल सोच-समझकर नाम दिया गया है। पहलगाम में जो आतंकी हमले हुए, उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।

उन्होंने कहा कि मेरी नजर में यह पहला आतंकी हमला था, जब आतंकवादी आए और धर्म पूछकर हमारे लोगों को मार दिया। यह एक मार्मिक घटना थी, जिसकी जितनी निंदा की जाए, कम है।

अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंक पर कड़ा प्रहार किया है। कांग्रेस पार्टी और पूरा भारत इस कार्रवाई का स्वागत करता है और पूरी मजबूती से भारतीय सेना और भारत सरकार के साथ खड़े हैं। जय हिन्द।“

Leave feedback about this

  • Service