January 21, 2025
Entertainment

डीपनेक ब्लाउज में पलक तिवारी ने दिखाई ऐसी बोल्डनेस; देखते ही देखते लोग बेकाबू हो गये

Palak Tiwari showed such boldness in deepneck blouse; Seeing people became uncontrolled ed

पलक तिवारी वीडियो: अनुराग कश्यप की बेटी की सगाई में पहुंचीं पलक तिवारी. जहां से उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.  लक तिवारी लुकअनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से सगाई कर ली है। दोनों की सगाई गुरुवार को मुंबई में हुई. आलिया और शेन की सगाई में कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे। कुछ समय पहले ही आलिया ने रोका किया था और अब सगाई कर ली है। आलिया की सगाई में कई स्टारकिड्स पहुंचे थे. जिसमें पलक तिवारी, इब्राहिम अली खान, सुहाना खान, खुशी कपूर समेत कई सेलेब्स शामिल थे. आलिया की सगाई में पलक बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनके लुक के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

सगाई में पलक तिवारी डीप नेक ब्लाउज के साथ साड़ी पहनकर पहुंचीं। उन्होंने अपने लुक को खुले बालों और ईयररिंग्स से कंप्लीट किया। पलक की एंट्री का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कुछ लोगों को पलक का लुक पसंद आ रहा है तो कुछ लोग उनकी तुलना उनकी मां श्वेता तिवारी से कर रहे हैं.
पलक के वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सभी लड़कियां एक जैसी साड़ी क्यों पहन रही हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- बहुत ग्लैमरस लग रही हैं. एक ने लिखा- हाय… एक यूजर ने तो पलक की तुलना उनकी मां श्वेता से कर दी. उन्होंने लिखा- पलक तिवारी आप कुछ भी कर लो, मां श्वेता तिवारी का मुकाबला नहीं कर सकतीं.

आलिया कश्यप की सगाई में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी शामिल हुए. खबरों की मानें तो पलक और इब्राहिम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। सगाई में बेशक दोनों अलग-अलग पहुंचे थे, लेकिन फैंस उनकी एक साथ एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

पलक-इब्राहिम मूवी डेट पर गए थे

पलक और इब्राहिम हाल ही में मूवी डेट पर गए थे। दोनों साथ तो नहीं पहुंचे लेकिन जब थिएटर से बाहर निकले तो इब्राहिम के हाथ में पलक की जैकेट थी. कुछ समय पहले पलक ने इब्राहिम के साथ अपने रिश्ते की खबरों पर चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने डेटिंग की खबरों को खारिज कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

Leave feedback about this

  • Service