गांव पोना और गांव डल्ला के सरपंच का चुनाव जिला चुनाव अधिकारी ने मतदान से एक दिन पहले देर रात करीब 10 बजे रद्द कर दिया है।
लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर और जिला चुनाव अधिकारी ने जगराओं के इन दोनों गांवों के सरपंच चुनाव को पूरी तरह से रोकने का आदेश जारी किया।
चुनाव अधिकारी की ओर से जारी पत्र में गांव पोना के एक प्रत्याशी की एनओसी संबंधी शिकायत के बाद चुनाव रद्द करने का निर्णय लिया गया।
पत्र के अनुसार सरपंच का चुनाव रद्द करने का कारण प्रत्याशी हरप्रीत सिंह उर्फ राज व उसके भाई भूपिंदर सिंह द्वारा एनओसी रद्द करने संबंधी मिली शिकायत है।
गांव में सरपंच के चुनाव की अगली तारीख जांच के बाद तय की जाएगी। जगराओं के नजदीक डल्ला गांव जहां पिछले कई दिनों से चुनावी सरगर्मियां जोरों पर थीं और प्रत्याशियों ने चुनाव के लिए हजारों रुपए भी खर्च कर दिए थे। लेकिन चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनाव अधिकारी ने चुनाव रद्द करने के लिए जो नोटिस जारी किया है, उसमें इसका मुख्य कारण सरपंच के नामांकन पत्रों के आधार पर पर्चा रद्द करने की शिकायत बताई गई है।
गांव दल्ला के सरपंच चुनाव से संबंधित शिकायत के निपटारे के बाद चुनाव की अगली तिथि घोषित की जाएगी।

 
											
 
											 
											 
											 
											 
											