N1Live Haryana फरीदाबाद जिले में पंचायत चुनाव आज
Haryana

फरीदाबाद जिले में पंचायत चुनाव आज

गुरुग्राम :  फरीदाबाद जिले में शुक्रवार को पंच और सरपंच पद के लिए मतदान होगा.

जिला प्रशासन और पुलिस ने अपने कर्मचारियों को कानून व्यवस्था और अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने कहा, “3,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को मतदान केंद्रों पर तैनात किया जाएगा।”

मतदान के लिए जिले के 99 गांवों की 100 पंचायतों में 311 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 52 बूथों को संवेदनशील और अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. 18 गांवों में 90 संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आज प्रखंड स्तर पर अंतिम पूर्वाभ्यास कर मतदान दलों को रवाना कर दिया गया है. जिले के तीनों प्रखंडों में चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

जिले में ग्राम पंचायतों बदरौला व किदावली गांव के दो सरपंच व 578 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं. किदावली ग्राम पंचायत को ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्विरोध चुन लिया है। 22 वार्डों में पंच पद के लिए एक भी आवेदन नहीं किया गया है।

Exit mobile version