January 11, 2025
National

दिल्ली में शुक्रवार रात दो अलग-अलग घटनाओं से दहशत, कहीं चली गोली तो कहीं चाकू से हमला

Panic due to two different incidents in Delhi on Friday night, somewhere there was firing and somewhere there was knife attack.

देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार रात दो अलग-अलग घटनाओं से हड़कंप मच गया। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाना सीलमपुर क्षेत्र और कबीर नगर इलाके में हुई वारदात की वजह से पूरे इलाके में भय का माहौल है। पहली घटना में एक नाबालिग को बदमाशों ने गोली मार दी, जबकि दूसरी घटना में कबीर नगर इलाके में दो व्यक्तियों पर चाकू से हमला किया गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत की खबर है।

पहली घटना में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाना सीलमपुर बी ब्लॉक जामा मस्जिद के पास शुक्रवार रात एक नाबालिग को गोली मारी गई। पीड़ित और उसके परिजनों ने बताया कि वह घर से खाना खाकर बाहर टहलने के लिए निकला था। इसी दौरान कुछ बदमाश आए और उससे पैसे मांगने लगे। जब नाबालिग ने पैसे देने से इनकार किया, तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी और कई राउंड गोलियां चला कर मौके से फरार हो गए।

घायल नाबालिग को पास के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे दिलशाद गार्डन के गुरु तेग बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

घायल नाबालिग के पिता यामीन ने आईएएनएस को बताया कि उनके बेटे की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। उन्होंने कहा कि बदमाशों ने न केवल गोली मारी, बल्कि मौके पर हवाई फायरिंग भी की। पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। घायल नाबालिग ने बताया कि वह होटल के पास खड़ा था, तभी अब्दुल्ला नामक एक शख्स आया और उसे गोली मार दी। इसके बाद उसने इलाके में अंधाधुंध फायरिंग की।

स्थानीय निवासी मोइन ने दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए और कहा कि दिल्ली पुलिस के दावों के बावजूद अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके में छोटे बच्चे हथियार लेकर घूम रहे हैं।

वहीं, दूसरी घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कबीर नगर इलाके की है, जहां शुक्रवार देर रात दो व्यक्तियों पर चाकू से हमला किया गया। वेलकम थाने को इस घटना की जानकारी मिली, जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि वारदात करदमपुरी में हुई थी, जो ज्योति नगर थाना क्षेत्र में आता है। हालांकि, यह घटना वेलकम क्षेत्र में होने के कारण वेलकम थाना पुलिस के हवाले की गई। जानकारी के अनुसार, इस वारदात में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। दोनों को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया से बताया कि गली नंबर पांच स्थित जींस के कारखाने के पास शराब पीकर कुछ लोग आपस में लड़ रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने बीच-बचाव किया और उसे चाकू लग गया। महिला ने बताया कि हमले के बाद एक युवक की मौत हो गई।

इस घटना के बाद मौके पर वेलकम थाना और ज्योति नगर थाना पुलिस, साथ ही भजनपुरा डिवीजन और गोकुलपुरी डिवीजन के एसीपी भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर डीसीपी आशीष मिश्रा भी पहुंचे, लेकिन मीडिया से बात करने से वह बचते नजर आए।

Leave feedback about this

  • Service