January 16, 2025
National

पानीपत: भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के ट्रांसफार्मर में लगी भयंकर आग

Panipat: A massive fire broke out in the transformer of Bhakra Beas Management Board.

पानीपत, 28 मार्च । पानीपत में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सिवाह गांव के पास भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के ट्रांसफार्मर में भयंकर आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात स्टाफ मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को आग की सूचना दी।

सूचना मिलते ही विभाग बीबीएमडब्लू के नजदीक सेक्टर 25 स्थित फायर स्टेशन से संपर्क किया और आग बुझाने के लिए गाड़ी मंगवाई। आग ज्यादा होने की वजह थर्मल, एनएफएल और रिफाइनरी से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई गई।

दमकल कर्मचारी अमित ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हे करीब साढ़े पांच बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके तुरंत बाद दमकल विभाग की गाड़ियां भेज दी गई थीं। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए 3 फायर स्टेशनों एनएफएल थर्मल, और रिफानरी से गाड़ियां मंगवाई गई थी।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए करीब 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 30 से 40 कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, जिसके चलते करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के मुताबिक आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी। बताया जा रहा है कि आग 150 एमवीए के दो ट्रांसफार्मरों में लगी थी। कर्मचारियों का कहना है कि अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो अन्य जगह भी फैल सकती थी और अगर ऐसा होता तो पूरे शहर की बिजली कट सकती थी।

Leave feedback about this

  • Service