January 20, 2025
National

एग्जिट पोल पर बोले पप्पू यादव, ‘झारखंड और महाराष्ट्र में हम जीत रहे’

Pappu Yadav said on exit poll, ‘We are winning in Jharkhand and Maharashtra’

पटना, 21 नवंबर । पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को महाराष्ट्र और झारखंड एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि इंडी गठबंधन दोनों राज्यों में जीत रहा है।

पप्पू यादव ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि एग्जिट पोल को लेकर हम पहले से कह चुके हैं कि झारखंड और महाराष्ट्र दोनों जगह हमारी जीत होगी। झारखंड की जनता इसका जवाब देगी। चुनाव अभियान के लिए हम जंगल-जंगल गए हैं। पप्पू यादव ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि हमारे भाई हेमंत को मरवाने का प्रयास किया गया। हमारी बहनों को टॉर्चर किया गया और आदिवासी राजनीति को खत्म करने का प्रयास किया गया।

राहुल गांधी, हेमंत और कल्पना ने जिस तरह से ‘मैया योजना’ से लेकर 450 रुपये में गैस सिलेंडर, यह गर्व का विषय है। हमनें लगातार कैंपेन किया है। राहुल गांधी को झारखंड और महाराष्ट्र में जिस तरह परेशान किया गया, जनता ने इसे देखा है। इसलिए हम दोनों जगह जीत रहे हैं और दोबारा इतिहास बनेगा।

पप्पू यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से अपील की कि उनके कई पदाधिकारी हैं जो नहीं चाहते हैं कि हम सुरक्षित रहें। वो नहीं चाहते हैं कि हम सही काम करें। मैं सीएम से अनुरोध करता है कि वो अपने पदाधिकारियों से कहें कि जो सही है वो काम करें। इस तरह पप्पू यादव को रोकना का प्रयास ना करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हमें भी बोलना आता है।

2025 तक पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू होने पर पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट छोटी बात नहीं है। पूर्णिया एयरपोर्ट मेरे लिए इतिहास की बात है। ये बहुत पुरानी मांग थी जो पूरा होने जा रही है।

बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव बुधवार (20 नवंबर) को संपन्न हुए। इसके बाद विभिन्न एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए। हालांकि, ज्यादातर एग्जिट पोल में दोनों राज्यों में एनडीए को बहुमत दिखाया गया है। जबकि कुछ ने झारखंड में इंडी गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान जताया है।

Leave feedback about this

  • Service