January 5, 2026
National

परीक्षा पे चर्चा 2026: पंजीयन में प्रथम स्थान पर बने रहना छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय: सीएम विष्णुदेव साय

Pariksha Pe Charcha 2026: Maintaining the first position in registration is a matter of pride for Chhattisgarh: CM Vishnudev Sai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख पहल ‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ में पंजीकरण कराने में छत्तीसगढ़वासी अव्वल हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुद जानकारी दी है।

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि परीक्षा को तनाव नहीं, उत्सव बनाने की सोच- छत्तीसगढ़ बना देश का रोल मॉडल। ‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ में पालक सहभागिता के पंजीयन में अब तक देश में प्रथम स्थान पर बने रहना छत्तीसगढ़वासी के लिए गर्व का विषय है।

उन्होंने कहा कि 81,533 से अधिक अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी यह दर्शाती है कि हमारे पालक अब अंकों के दबाव से नहीं, बल्कि बच्चों के आत्मविश्वास और मानसिक सशक्तिकरण से जुड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में परीक्षा को एक सकारात्मक अनुभव बनाने का जो विचार दिया गया, उसे छत्तीसगढ़ ने पूरी संवेदनशीलता के साथ अपनाया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि विद्यार्थी, शिक्षक और पालक- तीनों की साझा भागीदारी से बना यह विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। आप भी 11 जनवरी 2026 तक पंजीयन कर सकते हैं। आइए, मिलकर इस अभियान को और सशक्त बनाएं।

बता दें कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से परीक्षा संबंधित तनाव, तैयारी, सीख एवं मानसिक दृष्टिकोण पर संवाद करते हैं। प्रधानमंत्री का यह संवाद छात्रों को परीक्षा के भय से मुक्त करने और परीक्षा को सकारात्मक रूप से देखने के लिए आयोजित किया जाता है।

बीते वर्ष की बात करें तो पिछले साल ‘परीक्षा पे चर्चा’ में 245 से अधिक देशों के छात्र शामिल हुए थे। वहीं 153 देशों के शिक्षकों और 149 देशों से बड़ी संख्या में अभिभावक भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने थे। तब इस व्यापक भागीदारी ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

Leave feedback about this

  • Service