वाराणसी, 11 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत छात्रों से बातचीत की। उन्होंने दसवीं और बारहवीं का एग्जाम देने जा रहे बच्चों को समय प्रबंधन,स्ट्रेस मैनेजमेंट और लीडरशिप क्वालिटी के टिप्स दिए। यहां बच्चों के कुछ सवालों का पीएम मोदी ने सहजता से जवाब भी दिया। 12 वीं की छात्रा अलिजा अंसारी भी उनमें से एक थीं जिन्होंने पीएम मोदी के साथ हुई चर्चा को सकारात्मक बताया।
वाराणसी के पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा अलिजा अंसारी ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को लेकर अपने अनुभव साझा किए।
छात्रा ने कहा, “‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा। वैसे भी प्रधानमंत्री हमेशा उत्साह और सकारात्मक माहौल पैदा करने की कोशिश करते हैं। जब कभी भी हम उन्हें देखते हैं, तो हमारे अंदर उत्साह का माहौल पैदा होता है।”
छात्रा ने आगे बताया कि हमारा सात दिन का दिल्ली का ट्रिप था, जिसके तहत हमने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। हमने 26 जनवरी की परेड देखी। 27 जनवरी को हमने एनसीसी परेड देखी। 28 को हमने ‘बीटिंग द रिट्रीट’ देखा। हमें ऐतिहासिक स्थलों जैसे कुतुब मीनार और प्रधानमंत्री संग्रहालय ले जाया गया। हम कुल 100 बच्चे थे। उनमें से 36 बच्चे ऐसे थे, जो सीधे प्रधानमंत्री जी से मिल पाए थे।
छात्रा ने बताया कि जिस तरह से प्रधानमंत्री बच्चों से ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम करके संवाद स्थापित कर रहे हैं, उसका सकारात्मक असर पड़ेगा। उसका असर आने वाले दिनों में इस देश के भविष्य पर भी पड़ेगा, क्योंकि हम यूथ ही इस देश के भविष्य होंगे। प्रधानमंत्री वर्तमान के साथ-साथ भविष्य के बारे में भी सोच रहे हैं।
छात्रा ने बताया कि हमसे संवाद स्थापित कर प्रधानमंत्री हमारे ऊपर से परीक्षा के दबाव को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। सबसे पहले हम उनको धन्यवाद करना चाहेंगे। मुझे नहीं लगता है कि अभी जितनी चुनौतियों का सामना यूथ कर रहा है, उतनी कोई और कर रहा होगा क्योंकि यूथ को बहुत तरह की चिंता होती है, उसे अपने भविष्य की टेंशन होती है, उसे अपने मार्क्स की टेंशन होती है। उसे बहुत तरह की टेंशन होती है, लेकिन प्रधानमंत्री ने हमारी हर टेंशन को समझ उसे दूर करने का प्रयास कर रहे हैं, जो शायद ही किसी प्रधानमंत्री ने किया होगा।
छात्रा ने बताया कि अब हम परीक्षा देंगे, तो दबाव महसूस नहीं करेंगे। अब हम मार्क्स की टेंशन लिए बगैर परीक्षा देंगे और जो भी नतीजे आएंगे, उससे खुश रहेंगे।
वहीं, छात्रा के पिता फिरोज अहमद अंसारी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, ” प्रधानमंत्री की ‘परीक्षा पे चर्चा’ एक अच्छी पहल है। इसी कड़ी में पहली बार वाराणसी से कोई बच्ची दिल्ली गई और प्रधानमंत्री मोदी से तो हमारा डबल रिश्ता है।”
Leave feedback about this