August 22, 2025
National

भारत को विदेश नीति के तहत मल्टीनेशन आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेना जरूरी : राम कदम

Participation in multi-nation ICC tournaments is necessary for India as part of its foreign policy: Ram Kadam

भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर बड़ा फैसला लेते हुए साफ किया है कि दोनों देशों के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी। हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट जिसमें कई देश हिस्सा लेंगे, उसमें भारतीय क्रिकेट टीम खेलेगी। भाजपा विधायक राम कदम ने भारत सरकार के इस फैसले को विदेश नीति के हिसाब से जरूरी बताया।

भाजपा विधायक राम कदम ने आईएएनएस से कहा, “पाकिस्तान की जो हरकतें रही हैं, हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में तीन बार उसके घर में घुसकर आतंकियों को मारा है। स्वाभाविक रूप से जनभावना है कि हम पाकिस्तान के साथ सीधे तौर पर क्रिकेट मैच नहीं खेलेंगे। इसी भावना का सम्मान भारत सरकार कर रही है। हालांकि मल्टी नेशन टूर्नामेंट में विदेश नीति के तहत भारत का हिस्सा लेना जरूरी है। यह रुख खेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है।”

राम कदम ने आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा, “आवारा कुत्तों के बर्ताव के कारण आम जनमानस को जो तकलीफ हो रही थी, उसको ध्यान में रखकर न्यायपालिका ने आदेश दिए थे। लेकिन कुत्ते भी जानवर हैं, उन्हें भी जीने का अधिकार है। ऐसे में न्यायपालिका का जो नया निर्णय आया है, उसका सभी को स्वागत करना होगा। जैसे इंसानों को जीने का अधिकार है, उसी प्रकार से जानवरों को भी जीने का अधिकार है। इसका खास ख्याल रखना होगा कि आवारा कुत्ते किसी को तकलीफ नहीं दें।”

आपराधिक छवि वालों को संवैधानिक पद से हटाए जाने वाले विधेयक पर विपक्ष के विरोध को लेकर राम कदम ने कहा, “देश के विपक्ष को क्या हो गया है? जो जेल में है, उसके बावजूद वह मुख्यमंत्री रहेगा? जिस व्यक्ति पर संगीन आरोप हैं, जिसके कारण न्यायपालिका ने उस व्यक्ति को जेल में डाला है, उसके बावजूद वह मंत्री पद पर रहेगा? चाहे किसी भी दल का व्यक्ति हो, कुछ दिनों के बाद ऐसा व्यक्ति संवैधानिक पद पर नहीं रह सकता। पूरा देश इस बिल का स्वागत कर रहा है। विपक्ष को शायद इस बात का डर है कि भ्रष्टाचार और गलत रवैये के कारण उनके लोग ही जेल में जाएंगे।”

Leave feedback about this

  • Service