N1Live National इस्तीफा देने के बाद पटना पहुंचे पशुपति पारस, बुधवार को करेंगे बैठक
National

इस्तीफा देने के बाद पटना पहुंचे पशुपति पारस, बुधवार को करेंगे बैठक

Pashupati Paras reached Patna after resigning, will hold meeting on Wednesday

पटना, 20 मार्च । राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मगंलवार की शाम पटना पहुंचे।

पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से पशुपति पारस सीधा अपने आवास चले गए। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से दूरी बनाए रखी।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार ने बताया कि अभी तक भविष्य को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। अभी पार्टी अध्यक्ष ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। एनडीए छोड़ने का फैसला नहीं किया है। बुधवार को पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी। उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।

Exit mobile version