March 21, 2025
National

कोटद्वार में खुलेगा पासपोर्ट ऑफिस, केंद्र ने भाजपा सांसद अनिल बलूनी की मांग को स्वीकार किया

Passport office to be opened in Kotdwar, Centre accepts BJP MP Anil Baluni’s demand

केंद्र सरकार ने कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मंजूरी दे दी है। इसकी जानकारी खुद उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया के जरिए दी।

उन्होंने बताया कि गढ़वाल लोकसभा के कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मंजूरी दे दी गई है, जो अतिशीघ्र काम करना भी शुरू कर देगा। उन्होंने जानकारी दी कि गोपेश्वर (जनपद चमोली) में भी पासपोर्ट ऑफिस स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है।

अनिल बलूनी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पासपोर्ट ऑफिस खुलने से हमारे गढ़वाल के नौजवानों को शिक्षा और रोजगार के लिए विदेश जाने हेतु पासपोर्ट के लिए कहीं और भटकना नहीं पड़ेगा। इससे उन्हें समय और धन की भी बचत होगी।

बीते साल जुलाई में भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने विदेश मंत्री से मुलाकात कर गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के गोपेश्वर (चमोली) और कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मांग की थी।

अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “विदेश मंत्री आदरणीय एस. जयशंकर जी ने मुझे अवगत कराया है कि मेरी मांग पर उन्होंने गढ़वाल लोकसभा के कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मंजूरी दे दी है, जो अतिशीघ्र काम करना भी शुरू कर देगा। आपको याद होगा कि कुछ समय पूर्व मैंने विदेश मंत्री जी से मिलकर गढ़वाल के कोटद्वार और गोपेश्वर में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मांग की थी, ताकि हमारी लोकसभा के नागरिकों के पासपोर्ट संबंधित सभी सेवाओं का लाभ आसानी और सुगम रूप से मिल सके। गोपेश्वर (जनपद चमोली) में भी पासपोर्ट ऑफिस स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है।”

उन्होंने लिखा, “मैं विदेश मंत्री जी का आभारी हूं कि उन्होंने गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों, विशेषकर नौजवानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मेरे अनुरोध पर त्वरित कार्रवाई की और इस पर प्रगति से मुझे अवगत भी कराया। पासपोर्ट ऑफिस खुलने से हमारे गढ़वाल के नौजवानों को शिक्षा और रोजगार के लिए विदेश जाने हेतु पासपोर्ट के लिए कहीं और भटकना नहीं पड़ेगा। इससे उन्हें समय और धन की भी बचत होगी।”

उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में अभिजात्य वर्ग के लिए कही जाने वाली सेवाएं आज आमजन के सहज रूप में सुलभता से उनके द्वार पर पहुंच रही हैं। यही विकसित भारत की ओर बढ़ने वाला मजबूत कदम है।”

Leave feedback about this

  • Service