May 23, 2025
Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र से मरीजों को मिल रही आर्थिक मदद

Patients are getting financial help from Prime Minister’s Indian Jan Aushadhi Center

जौनपुर , 23 मई । उत्‍तर प्रदेश के जौनपुर में जन औषधि केंद्र ने लोगों के जीवन को सुलभ बना दिया है। यहां के स्‍थानीय लोगों का कहना है कि जन औषधि केंद्र पर बाजार में मिलने वाली दवाओं के मुकाबले भारी छूट मिलती है। इससे हमारी बचत होती है।

इसके लिए लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है। उनका कहना है कि दवाओं पर मिलने वाली छूट से जो पैसा बचता है, उसका इस्‍तेमाल हम किसी और मद में कर रहे हैं। इससे उनको आर्थिक मदद भी मिल रही है।

स्वर्गीय उमानाथ जिला अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का लाभ मरीजों को मिल रहा है। औषधि केंद्र संचालक कर्मवीर कृष्ण राव बताते हैं कि जब से सरकार की यह योजना आई है, तब से यहां के मरीजों को बेहतर लाभ मिल रहा है। मरीजों को 50 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत तक छूट मिल रहा है। सरकार की इस योजना से गरीबों को काफी लाभ हो रहा है। जब जनऔषधि केंद्र न‍हीं खुला था तब मरीज एक रुपये के पर्चे पर दो हजार से ज्‍यादा की दवाओं को लेकर जाते थे। इस योजना के बाद से वही मरीज 100 से 200 रुपये में दवाएं लेकर जा रहे हैं।

दवा लेने आए हर्षित सिंह बताते हैं कि यहां से हम लोगों को 60 से 70 प्रतिशत का लाभ मिलता है। अगर यह योजना और पहले आई होती तो हम लोगों का काफी पैसा बच जाता। उन पैसों का उपयोग कहीं और कर सकते थे। उपभोक्ता सुरेंद्र रामलखन यादव ने बताया कि जन औषधि केंद्र से हम लोगों को बहुत फायदा हो रहा है, यहां से हमको 70 से 80 प्रतिशत का लाभ मिल रहा है। सरकार की इस योजना से बहुत बचत है।

अशोक शर्मा ने बताया कि हम लोगों को यहां से 50 से 60 प्रतिशत का फायदा मिल जाता है, इस योजना के तहत सभी को काफी लाभ मिल रहा है। बाहर की दवाईयां एमआरपी पर ही मिलती हैं, जब कि जन औषधि केंद्र पर छूट में यही दवाईयां मिल रही है।

Leave feedback about this

  • Service