N1Live National पटना : रक्षाबंधन के मौके पर अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय में नेत्रहीन बच्चियों ने बांधी राखी
National

पटना : रक्षाबंधन के मौके पर अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय में नेत्रहीन बच्चियों ने बांधी राखी

Patna: On the occasion of Rakshabandhan, blind girls tied Rakhi in Antarjyoti Girls School

बिहार में नेत्रहीन परिषद द्वारा संचालित कुम्हरार स्थित अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय के सभागार में आज ज्योतिपुंज फाउंडेशन की ओर से भाई-बहनों के अप्रतिम प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया।

नेत्रहीन बालिकाओं ने मुख्य अतिथि ज्योतिपुंज फाउंडेशन के संरक्षक लोजपा (रामविलास) के नेता डॉ. अभिषेक सिंह की कलाई पर राखियां बांधी। अभिषेक सिंह ने नेत्रहीन बहनों और बालिकाओं के सशक्तिकरण का वचन दिया। ज्योतिपुंज फाउंडेशन की ओर से रक्षाबंधन के मौके पर उपस्थित करीब 75 बच्चियों को वस्त्र और मिठाइयां भेंट की गईं।

लोजपा (रामविलास) के नेता डॉ. अभिषेक सिंह ने इस मौके पर कहा कि राखी का त्योहार सामान्य तौर पर लोग अपने घर-परिवार के बीच मनाते हैं, पर इस बार ज्योतिपुंज फाउंडेशन की राय बनी कि नेत्रहीन बहन-बेटियों के साथ यह त्योहार मनाया जाए, जो अपने घर से दूर रहकर यहां पढ़ाई और निवास करती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी बच्चियों का सशक्तीकरण कर स्वावलंबी बनाने का प्रयास होना चाहिए, ताकि दैनिक जीवन को सरल बनाने में हम सब सहायक हों। आज इन बच्चियों के चेहरे पर खुशी देखकर सुकून मिल रहा।

उन्होंने बच्चियों को भरोसा दिया कि वे अपनी बहनों को सशक्त बनाने में हर संभव मदद करने को तैयार हैं। इसके पूर्व विद्यालय की प्राचार्या राज श्रीदयाल ने समाजसेवी अभिषेक सिंह के सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया। नेत्रहीन बालिकाओं ने अतिथियों का स्वागत “मन की वीणा से गुंजित ध्वनिमंगलम स्वागतम” से किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चियों ने अपनी कला से अतिथियों का मन मोह लिया।

रक्षाबंधन उत्सव के मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नेत्रहीन बच्चियों ने भी उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमें और सशक्त बनाते हैं।

Exit mobile version