N1Live National नोएडा में राहगीरों, कामगारों और अन्य लोगों को वाटर एटीएम से मिलेगा शुद्ध पानी
National

नोएडा में राहगीरों, कामगारों और अन्य लोगों को वाटर एटीएम से मिलेगा शुद्ध पानी

Pedestrians, workers and other people will get pure water from water ATM in Noida.

नोएडा, 14 अक्टूबर । नोएडा में राहगीरों को शुद्ध और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए नोएडा अथॉरिटी की तरफ से वाटर एटीएम का उद्घाटन किया गया है। इसे सीएसआर फंड के जरिए नोएडा के फेज-2 इलाके में लगाया गया है।

यहां पर सबसे ज्यादा औद्योगिक इकाइयां और फैक्ट्रियां हैं। यहां से गुजरने वाले राहगीरों और कामगारों को अब इस वाटर एटीएम के जरिए स्वच्छ पानी मिलेगा। इस वाटर एटीएम की क्षमता 1,200 लीटर प्रति घंटा की है।

नोएडा अथॉरिटी की तरफ से बताया गया है कि सोमवार को नोएडा क्षेत्र के नागरिकों को स्वच्छ पेयजल सुविधा प्रदान करने के लिए जल विभाग द्वारा सीएसआर फंड के अंतर्गत ग्राम नगला चरणदास औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 में नवनिर्मित वाटर एटीएम का उद्घाटन मुख्य कार्यपालक अधिकारी, लोकेश एम ने अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसपी) एवं महाप्रबंधक (जल) की उपस्थिति में किया।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि वाटर एटीएम सुविधा से आम जनमानस को स्वच्छ शीतल पेयजल आपूर्ति निःशुल्क प्रदान की जाएगी। इस वाटर एटीएम की क्षमता 1,200 लीटर प्रति घंटा है। इसमें अल्ट्रा वायलेट सिस्टम (यूवी), ओजोनेटर, सैंड फिल्ट्रेशन, कार्बन फिल्ट्रेशियो, 5-10 माइक्रोंस फिल्ट्रेशन और पेबल्स फिल्ट्रेशन की सुविधा मौजूद है। इस वाटर एटीएम में हार्डनेस फ्लोराइड, क्लोराइड्स एवं अन्य अशुद्धियों को दूर करने के लिए रिवर्स ऑस्मोसिस (आरओ) की व्यवस्था है।

इस वाटर एटीएम को जनमानस के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए ऑटोमैटिक कार्ड ऑपरेटेड वाटर वेंडिंग मशीन, जिसकी क्षमता 20 लीटर प्रति कार्ड एवं अन्य वेंडिंग मशीन जिसकी क्षमता 1 लीटर प्रति कार्ड कोल्ड एंड प्योर ड्रिंकिंग वाटर के लिए बनाया गया है। जल विभाग द्वारा इस वाटर एटीएम को सुबह 7 बजे से 12 बजे तक और शाम को 5 बजे से 8 बजे तक निःशुल्क चलाया जाएगा।

Exit mobile version