N1Live Entertainment लोग आज भी इमरान खान की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं : मंजरी फडनीस
Entertainment

लोग आज भी इमरान खान की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं : मंजरी फडनीस

People are still eagerly waiting for Imran Khan's return: Manjari Fadnis

‘जाने तू या जाने ना’, ‘किस किस को प्यार करूं’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री मंजरी फडनीस ने अपने को-स्टार इमरान खान के बॉलीवुड को छोड़ने के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि यह उनका अपना फैसला था।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान मंजरी ने इमरान के बॉलीवुड को अलविदा कहने के बारे में खुलकर बात की। मंजरी ने जेनेलिया डिसूजा, इमरान खान की फिल्म ‘जाने तू… या जाने ना’ में मेघना परियार की भूमिका में नजर आई थीं।

जब उनसे पूछा गया कि क्या इंडस्ट्री में बने रहना मुश्किल है, तो उन्होंने बताया, “इमरान ने जो भी फैसला लिया, वह निजी था। उनके पास बेहतरीन अवसर थे और उनके पास अभी भी बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं। लोग उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मैं उनके साथ फिर से काम करना चाहूंगी, लेकिन यह सवाल उनसे पूछना बेहतर होगा।”

मंजरी ने आगे बताया कि वह ‘जाने तू या जाने ना’ की शूटिंग के बाद इमरान से कई बार मिल चुकी हैं। उन्होंने बताया, “मैं अब्बास, पाखी और इमरान के संपर्क में हूं। हम शूटिंग के बाद कई बार मिल चुके हैं। मैं कई इवेंट्स में जाती हूं, जहां जेनेलिया से कई बार मुलाकात हो चुकी है। मेरी वरुण शर्मा, जितिन गुलाटी, गुरमीत सिंह, मधुरिमा तुली के साथ भी अच्छी दोस्ती है।”

अभिनेत्री ने कहा, “इंडस्ट्री में मेरा सफर बहुत खूबसूरत रहा है। मैं लकी हूं कि मैंने जीवन में जो करना चाहा उसमें सफल रही। मैं भले ही फिल्मी पृष्ठभूमि से नहीं आई हूं, मगर मुझे कई अच्छे अवसर मिले और अच्छे लोगों के साथ काम करने का मौका भी मिला।”

कई भाषाओं में काम कर चुकीं मंजरी ने बताया, “मैंने तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और मराठी भाषा में काम किया है। मराठी मेरे लिए सबसे आसान और खास भाषा रही है। मैंने इसे बचपन से सुना है। मेरे पिता सेना में थे और इस वजह से मैं देश के अलग-अलग हिस्सों में रह चुकी हूं। हालांकि मैं कभी-कभी व्याकरण संबंधी गलतियां भी कर देती हूं।”

Exit mobile version