January 20, 2025
National

बिहार की जनता फिर से पलायन, फिरौती और नरसंहार को नहीं देखना चाहती : आनंद मोहन

People of Bihar do not want to see migration, ransom and massacre again: Anand Mohan

गया, 9 नवंबर । बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन ने गया जिले की बेलागंज विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में एनडीए की प्रत्याशी मनोरमा देवी के समर्थन में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा।

पूर्व सांसद आनंद मोहन ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “सीएम नीतीश कुमार के संदेश पर आज मैंने बेलागंज विधानसभा सीट पर प्रचार किया है। बेलागंज समेत पूरा बिहार बदलाव के मूड में है और इस बार का उपचुनाव आगे की दिशा तय करेगा और यह बताएगा कि कल का बिहार किस रास्ते पर जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं समझता हूं कि तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अपना मन बना लिया है और इन चारों सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों की जीत होगी। कोई भी अंधे युग में वापस नहीं जाना चाहेगा। यहां की जनता फिर से पलायन, फिरौती, अपहरण, रंगदारी, उग्रवाद और नरसंहार के दौर को नहीं देखना चाहेगी।”

आनंद मोहन ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनसे आप क्या ही उम्मीद कर सकते हैं, वह सिर्फ भैंस, गोबर और लाठी की ही बात करेंगे। मैं एक बात बता दूं कि मालिक चाचा है और नौकरी भतीजा बांट रहा है। मुख्यमंत्री कोई और है, लेकिन नौकरी कोई और बांट रहा है, वह किसको बेवकूफ बना रहे हैं। जिन विभागों में नौकरी बंटने में देरी हुई, वह शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग था जो उन्हीं के जिम्में आता था। उसी की सूची तैयार नहीं थी, इसलिए नौकरी बांटने में देरी हुई।

उन्होंने साल 2025 में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि निश्चित तौर पर 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार में वापसी होगी। सभी चाहते हैं कि विकास का काम बिहार में जारी रहे।

बता दें कि बेलागंज समेत बिहार की चारों विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे।

Leave feedback about this

  • Service