October 18, 2024
National

दिल्ली के लोग जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं: संदीप दीक्षित

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर चिंता व्यक्त की। इसके साथ ही उन्होंने, हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय सिंह यादव के इस्तीफे पर भी राय रखी।

आईएएनएस से बातचीत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने कहा, मुझे दिल्ली के प्रदूषण को लेकर कुछ भी आश्चर्य नहीं लगता है। बीते 8 वर्षों में दिल्ली की हवा बेहद ही खराब रही है। यह तो बरसात की वजह से प्रदूषण का अहसास नहीं हुआ है। लेकिन, जैसे ही बरसात खत्म हुई दिल्ली सरकार के नाकामी साफतौर पर देखने को मिल रही है। दिल्ली के लोग जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि दिल्ली में रहने वाला एक आमजन अपनी जिंदगी के सात से आठ साल गंवा देता है।

संदीप दीक्षित ने पराली समस्या को लेकर कहा, पराली पर हंगामा करने वाली दिल्ली सरकार को बताना चाहिए कि इस वक्त तो पराली नहीं है, फिर क्यों दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है। कांग्रेस की सरकार में और आम आदमी पार्टी की सरकार में फर्क बस इतना है कि तब की सरकार जिम्मेदारी से प्रदूषण को कम करने का प्रयास करती थी। मौजूदा सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भागती है।

आज दिल्ली गड्ढों से भरी हुई है क्योंकि, पीडब्ल्यूडी में भ्रष्टाचार है। स्वर्गीय शीला दीक्षित की सरकार में बनाई गई सड़कें आज भी चल रही हैं। लेकिन, दिल्ली सरकार द्वारा बनाई गई सड़कों पर गड्ढे हो रहे हैं। जिसकी वजह से प्रदूषण हो रहा है। दिल्ली में अवैध निर्माण, नालों की सफाई नहीं हो रही है।

स्मॉग टावर लगाए गए, प्रदूषण को रोकने के लिए पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया। इस पर संदीप दीक्षित ने कहा, इससे प्रदूषण कम नहीं होने वाला है यह तो पैसा बनाने की तकनीक और बड़ी-बड़ी चीजों को दिखाने का दिखावा है। मुख्यमंत्री ने स्मॉग टावर का उद्घाटन भी किया। लेकिन, इसके बाद से कई तस्वीर सामने आई कि स्मॉग टावर चल नहीं रहे हैं।

जम्मू कश्मीर में स्टेटहुड के लिए सरकार ने प्रस्ताव पास किया है। इस पर संदीप दीक्षित ने कहा, जम्मू-कश्मीर एक बड़ा राज्य है। भाजपा की सरकार ने जब आर्टिकल 370 खत्म किया तो जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की जगह केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया। भाजपा आज तक यह बात नहीं समझा पाई है।

आगे बोले, भाजपा कहती है कि 10 सालों में बहुत विकास किया है तो जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव क्यों हार गए। भाजपा जम्मू-कश्मीर में विकास नहीं कर पाई। वहां पर आतंकवादी गतिविधियां होती रही। ऐसे में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया जाता है। मुझे लगता है कि भाजपा को यह लग रहा था कि वहां चुनाव जीत जाएंगे तो पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे और इनकी सरकार बनती तो यह फंड भी रिलीज करते हैं। लेकिन, ये दूसरी पार्टी की सरकार बनने पर सौतेला बर्ताव करते हैं।

हरियाणा कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव ने पार्टी नेताओं पर तमाम तरह के आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया। इस पर संदीप दीक्षित ने कहा, यह बात तो वह पहले भी कह रहे थे। अगर एक वरिष्ठ नेता यह कह रहा है तो हो सकता है कि पार्टी से कोई कमी रह गई होगी। मैं उनका सम्मान करता हूं वह कांग्रेस के बड़े नेता हैं। मैं समझता हूं कि उनकी बातों को राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनेंगे। मेरी आशा है कि वह पार्टी में ही रहेंगे।

यूपी उपचुनाव में सपा कांग्रेस को दो सीट दे रही है। इस पर संदीप दीक्षित ने कहा, यह तो यूपी कांग्रेस के संगठन और समाजवादी पार्टी के गठबंधन की बात है। उन्होंने कहा, इंडिया गठबंधन उपचुनाव में जीत हासिल करेगी।

Leave feedback about this

  • Service