November 24, 2024
National

‘स्वच्छता अभियान’ के प्रति दिल्ली के लोग जागरूक, कहा – बीमारियों से बचाव के लिए साफ-सफाई जरूरी

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘स्वच्छता अभियान’ के प्रति लोग जागरूक हो रहे हैं और इस बात का विशेष ध्यान रख रहे हैं कि गंदगी न फैले।

राजधानी दिल्ली में भी स्वच्छता अभियान का असर देखने को मिल रहा है। यहां पर लोग बढ़-चढ़कर इस अभियान में हिस्सा ले रहे हैं और निजी तौर पर योगदान दे रहे हैं। इसकी एक झलक नांगलोई विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सुंदर विहार में देखने को मिली है। यहां का आरडब्ल्यूए हर रविवार को स्वच्छता अभियान को लेकर ड्राइव चला रहा है। साथ ही आस-पास के लोगों को भी जागरूक कर रहा है।

सुंदर विहार के आरडब्ल्यूए प्रधान अनिल गर्ग ने बताया कि वह खुद और आरडब्ल्यूए के अन्य लोग अपने साथ एक पॉलीबैग रखते हैं। जहां भी कूड़ा मिलता है, बैग में डालकर उसे एक साइड कर देते हैं। इसके बाद निगम के कर्मचारियों के द्वारा उसे हटा दिया जाता है। इसके अलावा कॉलोनी और मार्केट में साफ-सफाई का अभियान चलाया जाता है, जिससे डेंगू जैसी बीमारी को फैलने से रोका जाए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जितना हम साफ-सफाई रखेंगे, बीमारियों से दूर रहेंगे।

सुंदर विहार की अन्य निवासी ने कहा, स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है। हम लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं, और लोग खुद भी इस अभियान के प्रति सजग हो रहे हैं और अन्य लोगों को भी इसका महत्व समझा रहे हैं। डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता अभियान बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिस तरह हमें अपने घरों में कूड़ा पसंद नहीं है, इसी प्रकार जब हम बाहर निकलते हैं तो घर का कूड़ा सड़क पर न डालें।

नीलम वर्मा ने कहा, “हम लोगों को यह नहीं सोचना चाहिए कि सरकार क्या कर रही है। हमें अगर बदलाव लाना है तो हमें सबसे पहले खुद से शुरुआत करनी होगी। हम जैसा आचरण करेंगे हमारे बच्चे भी उसी का अनुसरण करेंगे। स्वच्छता अभियान को लेकर असर देखने को मिल रहा है कि लोग जागरूक होकर इसके साथ जुड़ रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service