N1Live Uttar Pradesh दिल्ली की जनता ने राष्ट्रीयता के कुंभ में किया स्नान : रविंद्र जायसवाल
Uttar Pradesh

दिल्ली की जनता ने राष्ट्रीयता के कुंभ में किया स्नान : रविंद्र जायसवाल

People of Delhi bathed in the Kumbh of Nationalism: Ravindra Jaiswal

वाराणसी,10 फरवरी । भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री रविंद्र जायसवाल ने दिल्ली में भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर की। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज पूरी दिल्ली ने राष्ट्रीयता के कुंभ में स्नान किया है। दिल्ली के लोगों ने राष्ट्रीयता के कुंभ में डुबकी लगाकर भाजपा का साथ दिया है।

उन्होंने कहा कि यह मौका है कि दिल्ली के लोगों को बधाई दी जाए, क्योंकि इतने सालों के बाद भाजपा का ‘कमल’ खिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार राष्ट्र के विकास और उत्थान के लिए काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर ही इस बार दिल्ली के लोगों ने राष्ट्रीयता के कुंभ में स्नान किया है।

इस बीच, रव‍िंंद्र जायसवाल ने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि आखिर कब तक अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को ठगने का काम करेंगे। आखिर कब तक? अरविंद केजरीवाल ने काफी लंबे समय तक दिल्ली की जनता को गुमराह कर परेशान किया है, जिसे अब वहां के लोग स्वीकार करने के मूड में नहीं हैं। लिहाजा, इन्हीं सब स्थितियों को देखते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार को वहां के लोगों ने बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया।

उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने राष्ट्रवाद का साथ दिया है। दिल्ली की जनता ने राष्ट्रवाद का साथ देकर भाजपा के साथ खड़े होने के अपने संकल्प को दोहराने का काम किया है।

चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमटकर रह गई। उधर, कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई है।

दिल्ली में अपने प्रदर्शन से भाजपा के खेमे में खुशी का माहौल है। पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं और वो इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली को दे रहे हैं।

Exit mobile version