January 25, 2025
National

महरौली की जनता मेरे साथ, कांग्रेस जीतेगी इसका पूरा विश्वास : पुष्पा सिंह

People of Mehrauli are with me, Congress has full confidence that they will win: Pushpa Singh

दिल्ली की महरौली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा सिंह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने दावा किया है कि इस बार दिल्ली में लोग बदलाव चाहते हैं और वो कांग्रेस को ये मौका देंगे पुष्पा सिंह के शुक्रवार चुनावी कार्यालय का बसंत कुंज के मसूदपूर में उद्घाटन हुआ।

कांग्रेस को मिल रहे जनसमर्थन को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा सिंह ने बताया कि “जिस दिन मैंने नामांकन दाखिल किया था, उस दिन पूरे गांव के लोग मेरे साथ थे। महरौली से टिकट मिलने के बाद लोगों को बहुत खुशी है। उनको भरोसा है कि कई सालों के बाद पूरी महरौली विधानसभा का विकास होगा। इस विधानसभा क्षेत्र में लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। लोग साफ पानी, अच्छी सड़क और अच्छे ड्रेनेज सिस्टम के लिए परेशान हैं। ऐसे में मैं चुनाव जीतते ही जो मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दूंगी। मैं पीने के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध कराने का प्रयास करूंगी, साथी ही सीवर ओवरफ्लो और टूटी सड़कों को सही कराने का काम करूंगी।”

उन्होंने दावा किया कि “जीत कर आने के बाद महरौली विधानसभा की सड़कें दिल्ली की सबसे अच्छी सड़कें बनेंगी। जब मैं चुनाव प्रचार के लिए निकलती हूं तो लोगों का हुजूम अपने आप जुड़ जाता है। चारों तरफ कांग्रेस की लहर देखने को मिल रही है।”

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। 70 सदस्यीय विधानसभा वाली दिल्ली में इस बार लड़ाई रोमांचक हो गई है। हाईप्रोफाइल सीटों में गिनी जाने वाली महरौली से पिछले दो बार से आम आदमी पार्टी की जीत हुई है।

महरौली से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक नरेश यादव हैं, जिन्हें पार्टी ने 2025 विधानसभा चुनाव में रिपीट किया, हालांकि, बाद में उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया। वह कुरान की बेअदबी से संबंधित एक मामले के चलते विवादों में रहे थे। इसके बाद पार्टी ने महेंद्र चौधरी को मैदान में उतारा है। महेंद्र चौधरी की पत्नी महरौली से पार्षद हैं। वहीं, भाजपा ने गजेंद्र यादव को टिकट दिया है। वर्तमान विधायक नरेश यादव के हटने के बाद यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।

Leave feedback about this

  • Service