N1Live National ‘शीशमहल’ पर सचदेवा की पोस्ट पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया, कहा- केजरीवाल से झूठा नेता नहीं देखा
National

‘शीशमहल’ पर सचदेवा की पोस्ट पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया, कहा- केजरीवाल से झूठा नेता नहीं देखा

People reacted to Sachdeva's post on 'Sheeshmahal', said - have not seen a false leader than Kejriwal

नई दिल्ली, 10 दिसंबर । दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘शीशमहल’ पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने जनता के पैसे खाकर अपने लिए 7 स्टार रिसोर्ट का निर्माण करवाया है आईएएनएस ने सचदेवा के पोस्ट पर दिल्ली में रोहिणी के लोगों से बात की।

बृजेश महाजन ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जो ट्वीट कर सच्चाई बताई है, मैं समझता हूं कि यह बिल्कुल सच है। क्योंकि, 10 साल पहले सत्ता में आई आम आदमी पार्टी सरकार के मुखिया ने कई कसमें खाई थी। उन्होंने कहा था कि आम लोगों की सेवा करूंगा, आम आदमी बन कर रहूंगा। लेकिन, सत्ता में आने के बाद उन्होंने सिर्फ दिल्ली की जनता को ठगने का काम किया है। शीशमहल में केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के पैसों को खर्च किया है, जिसकी कोई जरुरत नहीं थी। केजरीवाल ने कहा था कि गाड़ी बंगला नहीं लूंगा। लेकिन, केजरीवाल ने चार बंगलों को जोड़कर अपने लिए शीशमहल बना लिया। आजादी के बाद केजरीवाल से झूठा राजनेता हमने नहीं देखा है।

एक और निवासी राहुल अग्रवाल ने कहा कि केजरीवाल शुरू से ही झूठे इंसान रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा। बच्चों की कसम खाई थी। लेकिन, कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार चलाई। ऐसे लोग जो अपने बच्चों को नहीं छोड़ते वह जनता का हित कैसे कर सकते हैं।

ऐसे ही डॉक्टर बंसल ने कहा कि मैं भी वीरेंद्र सचदेवा के ट्वीट का समर्थन करता हूं।

सुमित ने बताया कि केजरीवाल पढ़े-लिखे चोर हैं। केजरीवाल जब आए थे तो बहुत ही सामान्य थे। हम लोगों को लगा था कि यह हम लोगों के बीच से हैं। यह काम करेंगे। लेकिन, हकीकत सबके सामने है। यमुना प्रदूषित है। मुझे तो इनका एक भी काम नजर नहीं आता है। यह सिर्फ केंद्र की सरकार पर आरोप लगाने का काम करते हैं।

भगवान दास ने कहा कि केजरीवाल जनता को अब कितना लूटेंगे? जनता को लूटकर अपने लिए शीशमहल बनवा लिया। दिल्ली में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं है।

दिल्ली के शास्त्री पार्क में रहने वाले निवासियों ने चुनाव से पहले अपनी तमाम समस्याएं बताई साथ ही अरविंद केजरीवाल के शीश महल पर अपनी नाराजगी जाहिर की।

बुजुर्ग महिलाओं का कहना है कि कई चक्कर दफ्तरों के काट चुके हैं लेकिन हमारी पेंशन नहीं बन रही है। दूसरे लोगों को कहना था कि केजरीवाल जब आए थे तो इनके पास टूटी हुई कार थी। आज महंगी-महंगी गाड़ियों में घूम रहे हैं। घरों में गंदा पानी आ रहा है। केजरीवाल ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है।

Exit mobile version