November 27, 2024
National

पलामू में युवक का शव लेकर सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस रिमांड में पिटाई से मौत का आरोप

रांची, 9 अप्रैल । पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र निवासी अजय चौधरी नामक युवक की पुलिस हिरासत में कथित रूप से पिटाई से हुई मौत के विरोध में मंगलवार सुबह स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए।

उन्होंने शाहपुर-चैनपुर रोड को करीब दो घंटे तक जाम रखा और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अजय चौधरी को हत्या के एक केस में पिछले दिनों जेल भेजा गया था। पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर शनिवार से पूछताछ शुरू की थी।

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने रिमांड के दौरान उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि रिमांड पर पूछताछ के बाद अजय को जेल भेज दिया गया था। सांस की बीमारी की वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई तो हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया। स्थिति में सुधार न होने पर उसे रिम्स भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

अजय का शव सोमवार देर रात गांव पहुंचा तो लोग आक्रोशित हो उठे और मंगलवार सुबह शव के साथ सड़क पर उतर आए। वे उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

बाद में पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया तो लोगों ने जाम हटाया।

Leave feedback about this

  • Service