January 19, 2025
National

दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकार को जनता सबक सिखाएगी: दुष्यंत गौतम

People will teach a lesson to the governments of Delhi and West Bengal: Dushyant Gautam

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने आयुष्मान योजना को लेकर दिल्ली और पश्चिम बंगाल सरकार की आपत्ति को ‘नाटक’ बताया। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण स्तर पर भी चिंता जाहिर की।

आईएएनएस से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा, 10 साल से आम आदमी पार्टी सिर्फ वादे ही कर रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में कहा था, अगली बार आएंगे तो यमुना साफ हो जाएगी, केजरीवाल ने कहा था मैं यमुना में डुबकी लगाने के लिए आऊंगा। दिल्ली में वायु प्रदूषण कम कर देंगे। लेकिन मुझे लगता है हर बार यह लोग प्रेस वार्ता कर नाटक ही करते हैं। क्योंकि इनका काम नाटक करना ही है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर अभी ऑड ईवन का नाटक भी करेंगे। मैं बता देना चाहता हूं कि यह एक स्क्रिप्ट के तहत नाटक करते हैं। हर साल बस जनता को ठगा जाता है। लेकिन, दिल्ली की जनता समझदार है और इसका जवाब आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी को दिया जाएगा।

आयुष्मान योजना दिल्ली और पश्चिम बंगाल में लागू नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर जिक्र भी किया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। आयुष्मान योजना 10 करोड़ घरों को दी गई थी। जिससे 50 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिला। यह योजना गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों के लिए थी। लेकिन,प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना में 70 वर्ष के बुजुर्गों को भी जोड़ा है। क्योंकि, बुजुर्ग हमारे लिए पूजनीय होते हैं। इस योजना से बुजुर्ग परेशान नहीं होंगे, वह 5 लाख तक का इलाज करा सकते हैं। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकार इसे लागू नहीं कर रही है। दोनों प्रदेशों की जनता पर सरकार अन्याय कर रही है। मुझे लगता है यह जन विरोधी सरकार है। इनको इस्तीफा दे देना चाहिए। जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी।

हरियाणा चुनाव में कांग्रेस द्वारा धांधली के आरोप को चुनाव आयोग ने खारिज किया। इस पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, कांग्रेस परेशान है। सेवा का कोई काम तो कांग्रेस ने कभी किया नहीं। 10 साल कांग्रेस की सरकार में इन्होंने हरियाणा को लूटने का काम किया। चुनाव आयोग ने इन्हें आईना दिखाया है।

कर्नाटक के मुडा स्कैम पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोई भी भ्रष्टाचारी बच नहीं पाएगा। जनता के पैसों को अपनी जेब में डालने वाले लोग बच नहीं पाएंगे। ईडी लगातार अच्छा काम कर रही है।

Leave feedback about this

  • Service