रोहतक, 21 जून रोहतक पीजीआईएमएस के एमबीबीएस छात्रों और प्रशिक्षुओं ने आज नीट (यूजी)-2024 परीक्षा के आयोजन में कथित गड़बड़ियों को लेकर प्रदर्शन किया। एमबीबीएस छात्रा भारती ने कहा, “नीट उम्मीदवारों का दर्द हमसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता, क्योंकि हमने सालों की मेहनत के बाद यह परीक्षा पास करके एमबीबीएस कोर्स में दाखिला पाया है।”
छात्रों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट नीट अभ्यर्थियों को धैर्य रखने की सलाह दे रहा है, जबकि 6 जुलाई से शुरू होने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया को रोकने का कोई आदेश नहीं है।
अंतिम वर्ष की छात्रा प्रिया कौशिक ने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित नीट (यूजी) परीक्षा में खामियों के कारण लाखों मेडिकल छात्रों का परीक्षा में विश्वास खत्म हो गया है, जो देश की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अच्छा संकेत नहीं है।
एमबीबीएस इंटर्न पंकज बिठू ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मामले का संज्ञान लेने और परीक्षा दोबारा आयोजित करवाने की मांग की है। उन्होंने मांग की है कि पेपर लीक की घटनाओं की सीबीआई से भी जांच कराई जाए और सख्त कार्रवाई की जाए ताकि छात्रों का देश की परीक्षा प्रणाली पर भरोसा न टूटे।
छात्रों ने कहा कि परीक्षा रद्द करने से पता चलता है कि इस एजेंसी की परीक्षा प्रणाली में कोई समस्या है।