N1Live National मोतिहारी में ‘पीएम जन औषधि’ केंद्र बना वरदान, लोगों ने मोदी सरकार का जताया आभार
National

मोतिहारी में ‘पीएम जन औषधि’ केंद्र बना वरदान, लोगों ने मोदी सरकार का जताया आभार

'PM Jan Aushadhi' center became a boon in Motihari, people expressed gratitude to Modi government

बिहार के मोतिहारी जिले में प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के तहत जन औषधि केंद्रों पर लोगों को 80 फीसदी छूट पर सस्ते दरों पर दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे गरीबों को आर्थिक रूप से काफी लाभ हो रहा है।

मोतिहारी में प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के तहत जन औषधि केंद्र का संचालन कर रहीं ऐश्वर्य प्रिया ने बताया कि इस केंद्र के संचालन से मुझे भी काफी राहत मिली है। मैं आत्मनिर्भर हुई हूं। परिवार का अच्छे से पालन-पोषण हो रहा है और यहां पर आम लोगों को बाजार की तुलना में सस्ते दरों पर दवाइयां मिल रही हैं।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के बारे में मैंने कहीं पर पढ़ा था। इसके बाद मैंने तय किया कि मोतिहारी में भी इस तरह का केंद्र होना चाहिए। जन औषधि केंद्र खोलने के लिए मैंने आवेदन किया और कुछ दिनों के बाद मुझे यहां केंद्र के लिए जगह अलॉट की गई।

लाभार्थी देवंती देवी ने बताया कि बाजार में बहुत महंगे दरों पर दवाई मिलती हैं। लेकिन, यहां पर सस्ते दरों पर दवाइयां मिल रही हैं। निजी मेडिकल स्टोर पर जो दवा खरीदने के लिए हजारों रुपए खर्च होते थे, अब पीएम औषधि केंद्र पर 80 फीसदी छूट के साथ दवा मिल रही हैं। हम पीएम मोदी का इस योजना के लिए आभार जताना चाहते हैं। पीएम मोदी की सारी योजनाएं गरीबों के लिए लाभकारी साबित हो रही हैं।

लाभार्थी पंकज ने बताया कि जन औषधि केंद्र से सस्ते दरों पर दवाइयां मिल रही हैं। निजी मेडिकल स्टोर पर थायराइड की दवाई हजारों रुपए में मिलती थी। लेकिन, यहां आधे दाम से भी कम में दवा मिल रही है। इस योजना के लिए पीएम मोदी का आभार जताते हैं।

बता दें कि “प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना” (पीएमबीजेपी) से भारत के स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन हुआ। इस पहल का उद्देश्य सभी नागरिकों के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सेवा सुलभ बनाने के लिए सस्ती कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराना है। पीएमबीजेपी स्वास्थ्य परिणामों को बेहतर बनाने और पूरे देश में स्वास्थ्य समानता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।

Exit mobile version