N1Live Delhi पीएम मोदी ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदली, लोगों से भी तिरंगा लगाने की अपील की
Delhi National

पीएम मोदी ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदली, लोगों से भी तिरंगा लगाने की अपील की

PM Modi changes his profile picture, urges people to put Tricolour on their social media accounts.

नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदल दी और अपने सोशल मीडिया अकाउंट में की प्रोफाइल पर ‘तिरंगा’ लगा दिया है। इसके साथ लोगों से 2 से 15 अगस्त के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अपने अकाउंट पर झंडा लगाने का आग्रह भी किया। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “आज 2 अगस्त विशेष है! ऐसे समय में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमारा देश हर घर तिरंगा, हमारे तिरंगे को मनाने के लिए एक सामूहिक आंदोलन के लिए पूरी तरह तैयार है। मैं अपनी सोशल मीडिया पर फोटो बदल रहा हूं और आपसे भी यही करने का आग्रह करता हूं।”

पिंगली वेंकय्या को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं महान पिंगली वेंकय्या को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देता हूं। हमारा राष्ट्र हमें तिरंगा देने के उनके प्रयासों के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा, हमें बहुत गर्व है। तिरंगे से ताकत और प्रेरणा लेते हुए हम राष्ट्र की प्रगति के लिए काम करते रहें।”

31 जुलाई को अपने मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, “आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक एक विशेष आंदोलन ‘हर घर तिरंगा, हर घर तिरंगा’ का आयोजन किया जा रहा है। इस आंदोलन का हिस्सा बनकर 13 से 15 अगस्त तक आप अपने घर पर तिरंगा फहराएं या इससे अपने घर को सजाएं।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरा यह भी सुझाव है कि 2 अगस्त से 15 अगस्त तक हम सभी अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर्स में तिरंगा लगा सकते हैं। 2 अगस्त का हमारे तिरंगे से विशेष संबंध है। यह दिन पिंगली वेंकैया जी की जयंती है, जिन्होंने डिजाइन किया था। हमारा राष्ट्रीय ध्वज है।”

Exit mobile version