January 19, 2025
National

देश में 70 सालों में जो काम नहीं हो पाया, वह काम पीएम मोदी ने किया : छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री टंकराम वर्मा

PM Modi did the work which could not be done in the country in 70 years: Chhattisgarh Sports Minister Tankram Verma

रायपुर, 6 सितंबर । छत्तीसगढ़ के खेलमंत्री टंकराम वर्मा ने केंद्र की भाजपा सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ करते हुए इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को द‍िया।

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मोदी एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने गरीब से गरीब लोगों के बारे में सोचा है। जो आजादी के 65-70 साल बाद भी जो काम नहीं हो पाया उस काम को उन्होंने हाथ में लिया। स्वच्छ भारत मिशन घर-घर शौचालय हमारे माताओं के मान-सम्मान के लिए है।”

उन्होंने कहा, “घर-घर में नल-जल के तहत पानी की व्यवस्था हमारे प्रधानमंत्री ने की। हमारे प्रधानमंत्री ने मातृत्व शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पहली बार महतारी वंदन योजना लाए। माताओं को धूल-धुआं से बचने के लिए उन्होंने उज्जवला गैस योजना चलाई। ऐसी बहुत सी चीजें हैं। चाहे हम राशन कार्ड की बात करें, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजदूरों और मातृशक्ति के लिए बहुत योजनाएं बनाई हैं, जिसका लाभ आज छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश को मिल रहा है।”

साथ ही उन्होंने हरियाणा में चुनाव को लेकर भी भाजपा की रणनीति स्पष्ट की। उन्होंने कहा, “जब कहीं भी चुनाव होता है, तो स्वाभाविक रूप से टिकट के दावेदार बहुत होते हैं, पर टिकट तो एक को ही मिलती है। थोड़ी बहुत बातें ऊपर नीचे होती रहती है, जो पार्टी के सिपाही हैं, अनुशासित लोग हैं ,उनको पार्टी के आदेश को मानना पड़ता है।”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों के बारे में तो हम कुछ बोल नहीं सकते हैं। हमारी पार्टी पूरी मजबूती के साथ खड़ी है, यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है, उनके संघर्ष उनके परिश्रम से ही हमारी पार्टी चलती है और जो रिजल्ट आता है, वह उनकी ही मेहनत से आता है।”

उन्होंने जम्मू कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला के शांति वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “शांति की बात फारूक अब्दुल्ला क्या करेंगे। शांति और समृद्धि की बात तो हमारे नरेंद्र मोदी करते हैं। उनके नेतृत्व में आज जम्मू कश्मीर के युवाओं को रोजगार मिला है, विकास की गंगा बह रही है। यह हमारे प्रधानमंत्री जी की सोच है।”

Leave feedback about this

  • Service