January 9, 2025
National

2014 से ही पीएम मोदी अजमेर शरीफ दरगाह भेज रहे चादर : मुख्तार अब्बास नकवी

PM Modi has been sending chadars to Ajmer Sharif Dargah since 2014: Mukhtar Abbas Naqvi

नई दिल्ली, 2 जनवरी । भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, “साल 2014 से लगातार पीएम मोदी अजमेर शरीफ दरगाह के लिए चादर भेजते आए हैं।”

भाजपा नेता ने कहा कि पीएम मोदी चादर के साथ-साथ देश में अमन शांति और सौहार्द के प्रति संदेश भी देते रहे हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि लगभग 9 बार मुझे चादर ले जाने का सौभाग्य मिला। इस बार प्रधानमंत्री की तरफ से भी चादर भेजी जा रही है और सरकार में मंत्री यह ले जाएंगे जो अच्छी बात है।

उत्तराखंड में यूसीसी को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) चाहे सरकार में रहे या फिर न रहे, हमेशा कॉमन सिविल कोर्ट के पक्ष में अपनी बात रखी है । भाजपा को जब सरकार बनाने का मौका मिला तो इसे लागू करने की दिशा में आगे बढ़ी है। जहां तक यूनिफॉर्म सिविल कोड का सवाल है। यह एक देश और एक कॉमन लॉ के बारे में है। इस लॉ से किसी भी समाज के धार्मिक जुड़े हुए सवाल पर नुकसान नहीं होने वाला है। बल्कि 140 करोड़ हिंदुस्तान के जो लोग हैं उनके लिए एक समान कानून और जो सामान संहिता है वह लागू होगी चाहिए। यह वक्त की जरूरत है। इसके साथ ही संवैधानिक जिम्मेदारी भी है।

स्विट्जरलैंड में 1 जनवरी 2025 से बुर्का बैन पर भाजपा नेता ने कहा कि हर देश के अपने कानून होते हैं उनकी अपनी व्यवस्था होती है उनकी अपनी सुरक्षा दृष्टि से सम्मान की दृष्टि से हर दृष्टि से अपने निर्णय लेते हैं। मुझे लगता है कि इस फैसले को किसी प्रकार के धार्मिक नजरिया से देखना ठीक नहीं है।

सनातन पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के बयान पर भाजपा नेता ने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि इससे सनातन संस्कृति और संस्कार के प्रति भय का माहौल पैदा होगा तो यह उनकी गलतफहमी है।

समाज को ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। यह हमेशा सनातन संस्कृति और संस्कार के प्रति भय का माहौल पैदा करने की कोशिश करते रहते हैं।

Leave feedback about this

  • Service