N1Live National पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधन में किया गेमिंग इंडस्ट्री का जिक्र, गेमर्स में बढ़ा उत्साह
National

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधन में किया गेमिंग इंडस्ट्री का जिक्र, गेमर्स में बढ़ा उत्साह

PM Modi mentioned gaming industry in his Independence Day address, enthusiasm increased among gamers

नई दिल्ली, 15 अगस्त । भारत सरीखे सर्वाधिक युवाओं वाले देश में गेमिंग इंडस्ट्री का फलीभूत होना लाजिमी है, लेकिन आज जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन के दौरान इस पर जोर दिया है, उसके बाद से इस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के बीच हलचल तेज हो गई है। इस पर कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आई हैं। इसी पर साइबर पावर पीसी इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी विशाल पारेख की प्रतिक्रिया सामने आई है।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री का जिक्र किया। हम जैसे कई लोग पिछले कई वर्षों से गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। विगत कुछ वर्षों में तीव्र गति से गेमर्स की तादाद बढ़ती जा रही है। अब हम चाहते हैं कि इस इंडस्ट्री की सीमा को भारत से आगे ले जाकर विदेशी सरजमीं तक पहुंचाएं। जितने ज्यादा गेमर्स बढ़ेंगे, आगामी दिनों में हमारे लिए अवसर उतना ही विस्तृत होता चला जाएगा।”

उन्होंने कहा, “गेमिंग इंडस्ट्री में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए भी यह सुनहरा मौका है। यहां युवा न केवल बतौर गेमर्स, बल्कि कई तरह से अपना करियर बना सकते हैं। वे चाहे तो कंटेट क्रिएटर बन सकते हैं या विश्लेषक बन सकते हैं। कई तरह की भूमिकाओं के साथ अपने भविष्य को बेहतर कर सकते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि आगामी वर्षों में यह इंडस्ट्री देश के विकास में उल्लेखनीय भूमिका निभाने जा रही है। यह इंडस्ट्री अनेक लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराएगी।”

Exit mobile version