N1Live National पीएम मोदी ने वीर सावरकर को उनकी जयंती पर वीडियो शेयर कर दी श्रद्धांजलि
National

पीएम मोदी ने वीर सावरकर को उनकी जयंती पर वीडियो शेयर कर दी श्रद्धांजलि

PM Modi pays tribute to Veer Savarkar by sharing video on his birth anniversary

नई दिल्ली, 28 मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें वह देश स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के त्याग और साहस के बारे में बता रहे हैं।

1 मिनट 31 सेकंड के इस वीडियो में पीएम मोदी की आवाज में सुना जा सकता है कि 28 मई 1883 को महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी की जयंती है। उनके त्याग, साहस और संकल्प शक्ति से जुड़ी गाथाएं आज भी हम सबको प्रेरित करती हैं।

वीडियो में पीएम मोदी का एक पुराना भाषण भी है जिसमें वह एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कह रहे है, ”वीर सावरकर को लेकर जितनी भी सुनी और पढ़ी है वो एक-एक घटना दृश्य बनकर जीवंत हो जाती है, ना जाने किस मिट्टी के बने थे। उन्होंने तब हंसते-हंसते यातनाएं झेली थी। सेल्युलर जेल के कैंपस में चलते हुए ऐसा अनुभव होता है कि भारत माता के वीर सपूत समंदर की लहरों पर अपने खून-पसीने से भारत मां की जय लिख रहे हैं। वो पल-पल, तिल-तिल अपने आप को जला रहे हैं ताकि आजादी की रोशनी प्रकट हो। ये वीर सावरकर के ही संस्कार हैं जो राष्ट्रवाद को हमने राष्ट्र निर्माण के मूल में रखा है।”

इसके साथ पीएम मोदी ने वीर सावरकर की जयंती श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ”मातृभूमि की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।”

गृह मंत्री अमित शाह ने भी वीर सावरकर की जयंती पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”वीर सावरकर ने अपने ओजस्वी विचारों से करोड़ों युवाओं में राष्ट्रभक्ति की ज्वाला प्रज्वलित करने के साथ-साथ एक राष्ट्र, एक संस्कृति के भाव को मजबूती दी। उन्होंने राष्ट्रीयता के मंत्र को आत्मसात कर तुष्टीकरण की नीतियों का डटकर विरोध किया। अंग्रेजों की असंख्य यातनाएं भी मातृभूमि के प्रति उनके संकल्प को डिगा न सकी। जीवन का एक-एक क्षण राष्ट्र के प्रति समर्पित करने वाले वीर सावरकर ने अस्पृश्यता जैसी कुरीतियों के खिलाफ जनजागरूकता अभियान चलाया। एक सच्चे राष्ट्रभक्त और महान युगद्रष्टा स्वातंत्र्य वीर सावरकर जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।

Exit mobile version