January 18, 2025
National

पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे, योगी ने किया स्वागत

PM Modi reached his parliamentary constituency on a two-day visit, Yogi welcomed him

वाराणसी, 23 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की देर शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर पीएम की अगवानी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने की। योगी ने पुष्प देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी का जगह-जगह स्वागत हुआ।

प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस की ओर बढ़ रहे हैं। ढोल-नगाड़ों के साथ लोग उनके स्वागत में नाच रहे हैं। मोदी दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी काशी में 36 प्रोजेक्टों का शिलान्यास, लोकार्पण करेंगे। साथ ही संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

काशी से सत्ता के शीर्ष पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 2024 लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। प्रधानमंत्री अपने वाराणसी दौरे में स्वास्थ्य शिक्षा, परिवहन, जलमार्ग, खेल, धर्म,अध्यात्म आदि क्षेत्रों से जुड़ी योजनाओं और रोजगार परक प्रोजेक्ट का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।

Leave feedback about this

  • Service